Muzaffarnagar: Wall painting done in Kotwali Budhana
नवीन गोयल,मुजफ्फरनगरः सोमवार को सेकंड राउंड में कोतवाली बुढ़ाना की बाउंड्री वॉल पर मैपल्स एकेडमी की छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, वीमेन पावरलाइन 1090, इमरजेंसी हेल्पलाइन-112,चाइल्ड हेल्पलाइन -1098, महिला हेल्प लाइन-181, फायर ब्रिगेड-101, उत्तर प्रदेश पुलिस महिला सम्मान प्रकोष्ठ, हेल्पलाइन आदि विषयों को लेकर जागरूकता हेतु वॉल पेंटिंग की गई । मेपल्स एकेडमी की 36 छात्राओं ने 6-6 के समूह में अलग-अलग पेंटिंग बनाई। मेपल्स एकेडमी से आर्ट टीचर तनवीर अहमद व पीटीआई अंतिम पवार शामिल रहे। वाल -पेंटिंग से कोतवाली बुढाना प्राँगण सुन्दर व संदेश का प्रतीक बना। इस अवसर पर डॉ राजीव कुमार (सामाजिक कार्यकर्ता) प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह , वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव, प्रभारी चौकी बुढ़ाना श्री जय वीर सिंह, प्रभारी चौकी उमरपुर श्री ब्रह्मजीत सिंह एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा।