` यूपीः बाराबंकी में जहरीली शराब से 10 की मौत पर मचा हडकंप, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

यूपीः बाराबंकी में जहरीली शराब से 10 की मौत पर मचा हडकंप, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश

UP: 10 dead for poisonous liquor consumption in Barabanki, Chief Minister orders probe share via Whatsapp

UP: 10 dead for poisonous liquor consumption in Barabanki, Chief Minister orders probe


जिला आबकारी अधिकारी बाराबंकी सस्पेंड


डीजीपी ने रामनगर के सीओ,इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

सीएम खुद कर रहे है मामले की मॉनिटरिंग, शाम तक हो सकती बड़ी कार्यवाही

अशफांक खां,नवीन गोयलः
उत्तरप्रदेश के बाराबंकी जनपद में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। शराब पीने से कई की हालत गंभीर बताई डा रही है। घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले पर संवेदना व्यक्त की करते हुए प्रमुख सचिव आबकारी को जांच के आदेश दिए हैं।मंत्री जयप्रताप सिंह ने जिला आबकारी अधिकारी एसएन दुबे सस्पेंड कर दिया है। इसी मामले में आबकारी के 5 हेड कांस्टेबल,आबकारी के 5 सिपाही भी सस्पेंड किए गए है। डीजीपी ने रामनगर के सीओ,इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद सीएम मामले की मॉनिटरिंग  कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो शासन स्तर पर भी सीएम कार्रवाई करेंगें। घटना जनपद के रामनगर के रानीगंज इलाके की है। मौके पर पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। पूरे इलाके में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि जिस दुकान से इन लोगों ने शराब खरीदी थी, वो दानवीर सिंह के नाम पर आवंटित की गई। शराब पीने के बाद से ही सभी की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। मृतकों में तीन सगे भाई रमेश पुत्र छोटे लाल (35) व सोनू (25) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि मुकेश (28) की घर पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पूरी सूची,

1. सोनू पुत्र सुरेश (25)।
2. राजेश (35) पुत्र सालिक राम।
3. रमेश (35) पुत्र छोटेलाल।
4. सोनू (25) पुत्र छोटेलाल।
5. मुकेश (28)
 पुत्र छोटे लाल।
6. छोटेलाल (60) पुत्र घूरू। (राजेश, रमेश, सोनू व छोटेलाल एक ही परिवार के हैं।)
7. सूर्यभान पुत्र सूर्य बख्श।
8. राजेंद्र वर्मा पुत्र जगमोहन निवासी उमरी।
9. महेंद्र पुत्र कप्तान सिंह निवासी सेमराय।
10. महेंद्र पुत्र दलगंजन निवासी ततेहरा।



















UP: 10 dead for poisonous liquor consumption in Barabanki, Chief Minister orders probe

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post