` रि-मॉडलिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण रेल यातायात अस्‍थायी रूप से प्रभावित रहेगा

रि-मॉडलिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण रेल यातायात अस्‍थायी रूप से प्रभावित रहेगा

Rail traffic will be temporarily affected due to traffic block being taken for remodeling work share via Whatsapp

Rail traffic will be temporarily affected due to traffic block being taken for remodeling work



रेलवे न्यूज डेस्कः
हरिद्वार - मोतीचूर स्टेशनों के बीच ब्रिज नम्बर 28 पर गर्डर रखने तथा मोतीचूर यार्ड  में रि-मॉडलिंग कार्य हेतु ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण रेल यातायात अस्‍थायी रूप से प्रभावित रहेगा।
 
रेलवे के मुख्य-जनसंपर्क  अधिकारी दीपक कुमार ने् जानकारी देते हुए बताया कि 20.05.2022 को प्रातः 09:30 बजे से शाम 04:00 बजे तक  मुरादाबाद मंडल के हरिद्वार - मोतीचूर स्टेशनों के बीच ट्रैफिक  तथा ओ.एच. ई. ब्लॉक लेकर ब्रिज नम्बर 28 पर गर्डर रखने का कार्य तथा दिनांक 12.05.2022 से 20.05.2022 तक मोतीचूर यार्ड में रि-मॉडलिंग कार्य किया जायेगा । जिसके परिणामस्‍वरूप निम्नलिखित रेलगाड़ियां निम्‍नानुसार अस्‍थायी रूप से प्रभावित रहेंगी:-
 
यह रेलगाडि़यां निरस्त रहेगीं
1. गाड़ी संख्या 12092 (काठगोदाम- देहरादून) JCO दिनांक 20.05.2022 को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 12091 (देहरादून - काठगोदाम) JCO दिनांक 20.05.2022 को निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 04374 (देहरादून - सहारनपुर) JCO दिनांक 20.05.2022 को निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 04373 (सहारनपुर-देहरादून) JCO दिनांक 20.05.2022 को निरस्त रहेगी।
 
 आंशिक रूप से निरस्‍त रेलगाडि़यां  
दिनांक 20.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12017 नई दिल्ली- देहरादून शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा  हरिद्वार पर समाप्‍त करेगी । यह रेलगाड़ी हरिद्वार तथा से देहरादून के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
दिनांक 19.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या  19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार पर समाप्‍त करेगी ।  यह रेलगाड़ी योग नगरी ऋषिकेश  तथा हरिद्वार के बी आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। दिनांक 17.05.2022 तथा 19.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14229 प्रयाग राज संगम- योगनगरी ऋषिकेश एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा  हरिद्वार पर समाप्‍त करेगी ।  यह रेलगाड़ी योग नगरी ऋषिकेश तथा हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। दिनांक 20.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 12018 देहरादून - नई दिल्ली शताब्‍दी एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी हरिद्वार तथा देहरादून के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी । दिनांक 20.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 19032 योग नगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी योगनगरी ऋषिकेश तथा हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। दिनांक 18.05.2022 और 20.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14230 योग नगरी ऋषिकेश-प्रयाग राज संगम एक्‍सप्रेस अपनी यात्रा हरिद्वार से प्रारम्‍भ करेगी । यह रेलगाड़ी योग नगरी ऋषिकेश तथा  हरिद्वार के बीच आंशिक रूप से रदद् रहेगी।
रेलगाडि़यों को मार्ग में रोककर चलाना
दिनांक 17.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्‍सप्रेस को मार्ग में 45 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
दिनांक 18.05.2022 तथा 19.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12369 हावड़ा-देहरादनू एक्‍सप्रेस को मार्ग में 60 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
दिनांक 20.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 12171 लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एक्‍सप्रेस को मार्ग में 120 मिनट रोककर चलाया जायेगा ।
रेलगाडि़यों का समय पुन:र्निर्धारित
दिनांक 19.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 14114 देहरादून-सूबेदारगंज एक्‍सप्रेस देहादून से सांय 03.40 बजे प्रस्‍थान करेगी ।  
दिनांक 19.05.2022 को यात्रा प्रारम्‍भ करने वाली 19032 योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस सांय 04.30 बजे प्रस्‍थान करेगी ।

Rail traffic will be temporarily affected due to traffic block being taken for remodeling work

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post