Haryana Chief Minister launches e-portal of State Agricultural Marketing Board
चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज मुख्यमंत्री निवास पर हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के ई-पोर्टल को लांच किया। इस पोर्टल के माध्यम से लोग अब प्रदेश की मंडियों में वाणिज्यिक स्थलों को ऑनलाइन बोली द्वारा खरीद सकेंगे। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे. गणेशन तथा सचिव अमृता सिवाच समेत विभाग के कई अधिकारी उपस्थित थे। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक जे. गणेशन ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि बोर्ड के ई-पोर्टल https://hsamb.procure247.com/hsamb/ के लांच होने से कोई भी व्यक्ति, जो प्रदेश की मंडियों में दुकान या बुथ-प्लॉटस ‘वाणिज्य स्थल’ को खरीदना चाहता है, वह पहले अपने आप को पोर्टल पर पंजीकृत करवाएगा, इसके बाद वह ऑनलाइन बोली में हिस्सा ले सकता है। उन्होंने बताया कि इससे पारदर्शिता आएगी। गणेशन ने बताया कि इन वाणिज्य स्थलों की राज्य की 24 मंडियों में आगामी 3 सितंबर, 2019 से ऑनलाइन खुली बोली शुरू हो जाएगी जिसका समय सुबह 10.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि यह खुली बोली करने की यह शुरूआत सूचना प्रौद्योगिकी पहल के तहत राज्य सरकार द्वारा पारदर्शिता लाने की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी बताया कि इस ऑनलाइन खुली बोली के लिए शर्तें व अन्य विवरण उक्त ई-पोर्टल पर उपलब्ध है।