` घर-घर रोजगार योजना के तहत 156 युवाओं को दिये नियुक्ति पत्र

घर-घर रोजगार योजना के तहत 156 युवाओं को दिये नियुक्ति पत्र

ADC HANDS OVER JOB LETTER TO 156 YOUTH UNDER ‘GHAR-GHAR ROZGAR SCHEME’ share via Whatsapp

ADC HANDS OVER JOB LETTER TO 156 YOUTH UNDER ‘GHAR-GHAR ROZGAR SCHEME’

•        SAYS STATE GOVERNMENT COMMITTED TO PROVIDE JOB TO ALL ELIGIBLE YOUTH



राज्य सरकार सभी योग्य युवाओं को रोजगार प्रदान करवाने के लिए प्रतिबद्ध



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
राज्य सरकार के प्रमुख घर-घर रोजगार योजना के अर्तगत जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्च्ति करने के अपने प्रयास में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर   जितेंद्र जोरवाल ने डी.ए.वी इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैकनोलोजी में आयोजित जॉब फेयर के दौरान 156 योगय युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए है । यह रोजगार मेला रोजगार विभाग द्वारा आयोजित किया गया था जिसमें 422 आवेदकों ने रोजगार के लिए आवेदन दिया था। इस अवसर पर, सेक्रेड हार्ट अस्पताल, श्री राम फॉर्च्यून सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, वी-कॉन इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस, एलआईसी ऑफ इंडिया और कॉमन सर्विस सेंटर सहित छह कंपनियों ने 156 आवेदकों का चयन किया। इस विवरण के अनुसार, सेक्रेड हार्ट अस्पताल द्वारा 3,  श्री राम फॉर्च्यून द्वारा 62, वी-कॉन इंटीग्रेटेड सॉल्यूशंस द्वारा 29, भारत के एलआईसी द्वारा 22 और आम सेवा केंद्र द्वारा 40 आवेदकों का चयन किया गया । इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर द्वारा युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके लिए एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि वे अपने जीवन में एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक सफलता की कहानी है कि वे सभी अपने भविष्य को सवारने जा रहे हैं । जोरवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कप्तान अमरिंदर सिंह का हर योग्य युवाओं को नौकरी देने का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि युवाओं को रोजगार के प्रदान करवाने के लिए आने वाले दिनों में भी ऐसे कई रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पहले से ही प्रमुख औद्योगिक इकाइयों और युवाओं को नौकरी प्रदान करने के लिए अग्रणी उद्यमियों से संपर्क किया जा रहा है।

ADC HANDS OVER JOB LETTER TO 156 YOUTH UNDER ‘GHAR-GHAR ROZGAR SCHEME’

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post