Maharashtra: 65-year-old man murdered wife over property dispute
नेशनल न्यूज डेस्कः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 65 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या करने के आरोप में शनिवार रात गिरफ्तार किया गया। श्रीनगर पुलिस थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपी सोमनाथ शुक्ला शहर में इंदिरा नगर इलाके का रहने वाला है। उसने विवाद के बाद अपनी पत्नी शारदा (55) की हत्या कर दी।उन्होंने बताया, ''दो फ्लैटों के मालिकाना हक को लेकर दोनों के बीच अक्सर लड़ाई होती थी। ये फ्लैट वर्तमान में उनके बेटों के नाम पर हैं। रविवार रात लड़ाई के बाद सोमनाथ ने शारदा की गला घोंटकर हत्या कर दी। हमने हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है।