R.P.F gets rid of 30 year old motorcycles, 12 new motorcycles given to field safety unit
मंडल में 50 से अधिक गुडस शेड, यहां होती लोडिंग-अनलोडिंग
25 रेलवे स्टेशन ऐसे है जो यात्री परिवहन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्णःडीआरएम
अपराध की घटना सबसे अधिक लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटराः वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त
रजनीश शर्मा,जालंधरः रेलवे ने अपने उपभोक्ताओं व रेलवे संपति की सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीए) के जवानों की फील्ड सुरक्षा युनिटस को 30 साल पुरानी मोटर साईकिलों से निजात दिलाते हुए 12 नई मोटर साईकिल सौंप दी है। अब एक हैल्प लाईन नंबर पर डायल करते ही फील्ड डयूटी पर तैनात कर्मचारी सेवा में हाजिर हो जाएगें।

जानकारी देते हुए फिरोजपुर मंडल रेल प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने बताया कि फिरोजपुर मंडल एक बहुत बड़ा मंडल है। मंडल में 50 से अधिक गुड्स शेड हैं जहाँ विभिन्न प्रकार की माल की लोडिंग-अनलोडिंग होती है, तथा इनके अलावा मंडल में करीब 25 रेलवे स्टेशन ऐसे है जो यात्री परिवहन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। रेलवे स्टेशनों पर रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुँचाने से रोकने, रेल यात्रियों की सुरक्षा, रेलवे क्षेत्र में अनाथ बच्चों को सहायता प्रदान कर उनका पुनर्स्थापना करने, अपराधियों के धर-पकड़ में स्थानीय पुलिस की सहायता करने, दोषियों को गिरफ्तार करने, जाँच-पड़ताल तथा निगरानी करने आदि अपराध कार्यों को रोकने एवं भारतीय रेलवे की छवि को बनाए रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल हमेशा तत्पर रहकर कार्यशील रहते है |
उन्होंने बताया कि इन व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए मंडल ने 12 मोटरसाइकिल खरीद कर आज दिनांक 5 जुलाई, 2021 को आरपीएफ फील्ड यूनिट्स को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि आरपीएफ फील्ड यूनिट्स को पूर्व में जो मोटरसाइकिल दिए गए थे वे करीब 30 वर्ष पुराने हो गए थे। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील कि वे ट्रेन संचालन में सहयोग बनाये रखे एवं अपराधों की रोकथाम के लिए आरपीएफ हेल्प लाइन संख्या पर संपर्क करें अथवा नजदीकी स्टेशन के स्टेशन मास्टर को सूचित करें। आरपीएफ 24 घंटे यात्रियों एवं व्यापारियों की सुरक्षा में तत्पर रहती है |
क्या कहते है वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त
इस अवसर पर आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रजनीश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि आरपीएफ फील्ड यूनिट्स को 12 मोटरसाइकिल दिए गए है जिनका उपयोग रेलवे संपत्ति अथवा रेलवे के क्षेत्र में किसी भी तरह का कोई अपराध होता है, तो उसका पता लगाने एवं निगरानी रखने के लिए समेकित रूप से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि रेलवे सम्बन्धी अपराध ज्यादातर लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर कैंट, पठानकोट, जम्मूतवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा आदि जगहों पर होते है | ये मोटरसाइकिल अपराध रोकने में अत्यंत सहायक साबित होंगे।