` अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए नए टर्मिनल को मंजूरी

अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए नए टर्मिनल को मंजूरी

airport share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून । देहरादून एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए नए टर्मिनल को मंजूरी मिल गई है। 2020 तक नए टर्मिनल को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के इस नए टर्मिनल को 346 करोड़ रूपये की लागत से 30 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में बनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल के लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। नया टर्मिनल अंतर्राष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। जिसमें कस्टम और सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजार किए जाएंगे। मौजूदा टर्मिनल लगभग 40 करोड़ की लागत से बनाया गया था। जिसे 5 जुलाई 2010 के दिन हवाई यात्रियों के लिए खोल दिया गया था। उस समय किंगफिशर और एअर इंडिया ही देहरादून एयरपोर्ट पर अपनी सेवाएं देती थी। लेकिन अब एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। जिसमें एयरपोर्ट ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। नए टर्मिनल को पुराने टर्मिनल की जगह ही बनाया जाएगा। वर्तमान टर्मिनल के चारों तरफ जो एयरपोर्ट की जमीन है। उसी जमीन पर नया टर्मिनल बनाया जाएगा। लेकिन रनवे को बढाने के लिए अभी एयरपोर्ट को लैंड मिलनी बाकि है। फारेस्ट और प्राईवेट लैंड को एयरपोर्ट के लिए लिया जाएगा। एयरपोर्ट सुत्रों का कहना है कि जल्द ही नए टर्मिनल के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
airport

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post