` अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी की सुरक्षा एडीजी के हाथों में

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी की सुरक्षा एडीजी के हाथों में

Modi's security at the hands of ADG on International Yoga Day share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊ: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीएम मोदी रामाबाई अम्बेडकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए सोमवार सुबह सीएम योगी और गर्वनर राम नाइक ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इधर पुलिस भी पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल मुस्तैद रहेगी। प्रधानमंत्री की सुरक्षा की जिम्मेदारी एडीजी लखनऊ जोन को सौंपी गई है। आपकों बताते है कि दो दिन तक पीएम मोदी के अमौसी एयरपोर्ट पर आगमन से लेकर रमाबाई अम्बेडकर मैदान तक कितनी अभेद सुरक्षा रहेगी।पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि पीएम की सुरक्षा को लेकर अमौसी एयरपोर्ट पर कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों को अलर्ट कर दिया गया है। पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर सभी को पुलिस अधीक्षक के हस्ताक्षर से एक स्पेशल पास जारी किया गया है। पीएम की सुरक्षा में एक एसपी, 2 एसीपी, 3 सीओ, 4 इंस्पेक्टर, 10 एसआई, 3 महिला एसआई, 5 हेड कांस्टेबल, 100 कांस्टेबल, 10 महिला कांस्टेबल और एक पीएसी कंपनी तैनात की जायेगी। पीएम मोदी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से सीडीआरआई जायेंगे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में 5 एसपी, 7 एएसपी, 23 सीओ, 49 इंस्पेक्टर, 118 एसआई, 30 महिला एसआई, 318 कांस्टेबल, 64 महिला कांस्टेबल, 4 पीएसी कंपनियों की तैनाती की जायेगी।

Modi's security at the hands of ADG on International Yoga Day

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post