` अखलाक मर्डर के आरोपी की मौत से फिर उबला बिसाहड़ा

अखलाक मर्डर के आरोपी की मौत से फिर उबला बिसाहड़ा

Akhlakh murder accused dead in jail, tension in bisahada share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नोएडा। बिसाहड़ा गांव में अखलाक मर्डर केस में लुक्सर जेल में बंद आरोपी रविन (24) की मंगलवार देर शाम को मौत हो गई। गंभीर हालत में उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां से शाम को उसे दिल्ली के लोकनायक अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी को मौत हो गई। आरोप है कि रविन की मौत बीमारी की वजह से नहीं, बल्कि जेलर और जेल में बंद अन्य कैदियों की पिटाई से हुई है। उसकी हत्या की गई है। घटना के बाद गांव में तनाव है। ग्रामीणों ने बताया कि 4 दिन पहले रविन, भीम, रोबिन और एक अन्य आरोपी को लुक्सर जेल के जेलर और अन्य बंद आरोपियों ने चारों के साथ मारपीट की थी। इसमें रविन की हालत काफी गंभीर थी, लेकिन उसे इलाज के लिए भर्ती नहीं कराया गया। जब हालत ज्यादा बिगड़ी तो सोमवार की शाम उसे नोएडा के जिला अस्पताल लाया गया। फिर यहां से दिल्ली लोकनायक अस्पताल भेज दिया गया। दूसरी ओर, इस घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया है। दादारी ग्रेटर नोएडा और अन्य थानों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं, गांव में रातोंरात भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताया जाता है कि पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार की सुबह रविन का शव गांव पहुंचेगा। वहीं, उसका अंतिम संस्कार भी किया जाएगा। लिहाजा गांव में शांति बने रहे, इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Akhlakh murder accused dead in jail, tension in bisahada

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post