` अखिलेश बोले बलिया रैली में- कोई काम न करना ही PM मोदी का सबसे बड़ा कारनामा

अखिलेश बोले बलिया रैली में- कोई काम न करना ही PM मोदी का सबसे बड़ा कारनामा

Akhilesh said not to do any work-in PM Modi's rally in Ballia, the big laurel share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बलिया में पीएम मोदी और मायावती पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा क‌ि पीएम मोदी नोटबंदी पर मेरे सवालों से बच रहे हैं, इसलिए मैं काशी के घाट पर प्रधानमंत्री से बहस करना चाहता हूं। अखिलेश ने कहा कि कोई काम न करना यही पीएम मोदी का सबसे बड़ा कारनामा है। बलिया के बेल्‍थरा में आयोजित सभा में कहा कि पहले चरण में कड़ाके की सर्थी थी लेकिन आज गर्मी शुरु हो गई है। जनता का समर्थन मुझे लगातार मिला है। इसीलिए बीजेपी और बीएसपी भाषा बदल गई है। कहा क‌ि वो जानते हैं कि हमारा मुकाबला नहीं कर सकते हैं।  कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे पर सीएम ने कहा कि समाजवादी पैडल छोड़कर भी साइकल चला लेते हैं। अब कांग्रेस का हाथ भी साथ आ गया है।  इस गठबंधन ने लोगों का भ्रम दूर कर दिया है। कांग्रेस को ज्यादा सीटें देने पर कहा कि जब दिल बड़ा होता है तो दोस्ती मजबूत होती है।  सीएम ने कहा कि पीएम मोदी का मेट्रो में बैठने का बहुत मन कर रहा है कि लेकिन वे एनओसी नहीं दे रहे हैं।  कोई काम न करना यही पीएम मोदी का सबसे बड़ा कारनामा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अच्छे दिन वाले लोगों ने हमें लाइन में खड़ा कर दिया। मोदी ने हमारी माताओं और बहनों के पैसे भी निकलवा लिया जिसे उन्होंने बचाकर रखा था।  पीएम बताएं कि जनता का कितना धन जमा हुआ है। कहा ‌क‌ि मैं नोटबंदी पर काशी के घाट पर पीएम मोदी के साथ बहस चाहता करना हूं । 

Akhilesh said not to do any work-in PM Modi's rally in Ballia, the big laurel

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post