` अढ़ाई माह बाद भी छत से महरूम पठानकोट रेलवे स्टेशन

अढ़ाई माह बाद भी छत से महरूम पठानकोट रेलवे स्टेशन

Después de dos meses y medio de la estación de tren Pathankot techo también negado share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, पटानकोटः रेलवे स्टेशन पठानकोट को अढ़ाई माह बाद भी छत नसीब नहीं हो पाई है। बता दें कि 25 जनवरी को बाद दोपहर आए भीषण तूफान के चलते जहां शहर में कई जगह भारी नुक्सान हुआ था, वहीं इसके चलते कैंट रेलवे स्टेशन पर दर्जनों पेड़ उखड़ कर सड़कों पर धराशायी हो गए थे। इसके अलावा प्लेटफार्म नं. 1 की सीमैंट की दर्जनों चादरें या तो हवा के साथ उड़ गईं या फिर जो बचीं वे भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं। उक्त घटना को बीते अढ़ाई महीने होने को हैं लेकिन अभी तक उक्त प्लेटफार्म की छत आकाश दिखला रही है। इस बाबत सीनियर सैक्शन इंजीनियर आई.ओ.डब्ल्यू. सुरिंद्र बाटला से दूरभाष पर बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त छत को लेकर टैंडर ओपन किए जा चुके हैं लेकिन अभी किसी को ठेका अलॉट नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे कामों को समय लगता है।

Después de dos meses y medio de la estación de tren Pathankot techo también negado

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post