` अब हरियाणा की सीमाओं पर पंजाब के वाहनों को रोकने की तैयारी, जानने के लिए क्लिक करें

अब हरियाणा की सीमाओं पर पंजाब के वाहनों को रोकने की तैयारी, जानने के लिए क्लिक करें

Now to prepare to stop the vehicles of Punjab on the boundaries of Haryana, click to know share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, सिरसाः सतलुज यमुना लिंक (एस.वाई.एल.) मुद्दे पर केंद्र सरकार की उदासीनता के विरोध में 10 जुलाई को इंडियन नैशनल लोकदल (इनैलो) हरियाणा में 4 प्रमुख स्थलों पर पंजाब से हरियाणा और दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोककर सांकेतिक तौर पर अपना विरोध दर्ज करवाएगी। इसको लेकर 7 जुलाई को दिल्ली में प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है जिसमें पार्टी के नेताओं की जिम्मेदारियां निर्धारित की जाएंगी। यह जानकारी अभय चौटाला ने सिरसा स्थित आवास पर पत्रकारों को दी। इससे पूर्व उन्होंने जिला भर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक भी ली और उन्हें एस.वाई.एल. के मामले पर संघर्ष के लिए तैयार रहने का भी आह्वान किया। इनैलो नेता ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए आज सबसे बड़ा मुद्दा एस.वाई.एल. के पानी का है और इसे हरियाणा में लाने के लिए आज सबसे ज्यादा संघर्ष करने का काम इनैलो ही कर रही है।

Now to prepare to stop the vehicles of Punjab on the boundaries of Haryana, click to know

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post