` अमर सिंह को मिला करारा जवाब

अमर सिंह को मिला करारा जवाब

sheela diksht share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, लखनऊ । कांग्रेस की ओर से यूपी चुनाव के लिये सीएम के रूप मेंं प्रोजेक्ट दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने अमर सिंह को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं सौ प्रतिशत ब्राह्मण हूं। अमर सिंह भी इस बात को जानते हैं। मैं ब्राह्मण हूं और जिस महिला की शादी जिस परिवार में होती है वह उसी परिवार की हो जाती है। बता दें किअमर सिंह शीला दीक्षित की जाति पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह ब्राह्मण नहीं पंजाबी हैं। शीला दीक्षित ने यह बयान भदोहीं के ज्ञानपुर विधानसभा में 27 साल यूपी बेहाल यात्रा के बाद हुई सभा में दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में किसान से लेकर नौजवान तक बदहाल और परेशान हैं। युवाओं को रोजगार के लिये बाहर जाना पड़ रहा है। हमारी सरकार आई तो सारे दुख दूर किये जाएंगे। कांग्रेस सबको साथ लेकर चलेगी। भदोही को विशेेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा। आने वाले दो महीनों में हम यूपी के विकास के लिये नीतियां बनाएंगे वही हमारा मेनिफेस्टो होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी पर भी निशाना साधा। कहा कि दो सालों में उन्होंने देश को अर्श से फर्श पर ला दिया। कहा कि मायावती ने यूपी की जनता के लिये कुछ नहीं किया, बल्कि सिर्फ पार्क बनवाए और पत्थर लगवाए। और सपा सिर्फ पैसे कमा रही है। सरकारें देश की सेवा के लिए बनती हैं। याद दिलाया कि जनवरी-फरवरी में आपको वोट डालने का मौका मिल सकता है आप अपनी ताकत दिखायेगा। यूपी चुनाव के मद्देनजर 27 साल यूपी बेहाल किसान यात्रा लेकर शीला दीक्षित व पूर्व मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल भदोहीं पहुंचेे। वहां कांग्रेसियों ने यात्रा का जमकर स्वागत किया। कई स्थानों पर रोड शो के बाद शीला दीक्षित ज्ञानपुर में जनसभा स्थल पर पहुंच गईं। इस दौरान पूर्व केन्द्रीय मन्त्री श्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि हम सरकार में आए तो यूपी में चमत्कार होगा। सभा को संबोधित करत हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल ने कहा कि 27 साल में यूपी की जनता का जबरदस्त शोषण हुआ। जनता की खून पसीने की कमाई को लूटा गया। नेता अरबपति और खरबपति हो गए और जनता कंगाल। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने यूपी को ऐसा नेता दिया है जो प्रदेश को बदहाली से निकाल कर खुशहाली की ओर ले जा सकता है। उन्होंने जबसे शीला दीक्षित ने दिल्ली की कुर्सी छोड़ी है तबसे कोई विधायक बलात्कार में तो कोई फर्जीवाड़े में जेल जा रहा है। शीला जी यूपी की रहने वाली हैं, हमने उन्हें फिर से वापस बुला लिया। यूपी में हमारी सरकार बनी तो चमत्कार होगा और वो शीला जैसी नेता ही कर सकती हैं। देश में जो माहौल चल रहा है आगे चलकर लोकतंत्र खतरे में पड़ जाएगा। बगैर गंगा जमुनी तहजीब के देश आगे नही जा सकता। कांग्रेस कि 27 साल यूपी बेहाल यात्रा भदोही के औराई विधानसभा पहुंची, वहां के बाबूसराय से महाराजगंज होते हुए औराई और वहां से उगापुरपहुंची। उगापुर से भदोही विधानसभा के रजपुरा चैराहे और नेशनल इंटर कॉलेज तक गई। वहां से यात्रा ज्ञानपुर विधानसभा की ओर मुड़ गई। ज्ञानपुर में सभा के बाद यात्रा गोपीगंज से औराई तक जाएगी। इसके बाद शाम पांच बजे के बाद यात्रा मिर्जापुर के लिये रवाना हो जाएगी।
sheela diksht

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post