` अमेरिका में पहली बार भारतीय मूल की महिला बनीं कूपरटिनो शहर की मेयर

अमेरिका में पहली बार भारतीय मूल की महिला बनीं कूपरटिनो शहर की मेयर

savita became the first woman of Indian origin in the US city's mayor Kuprtino share via Whatsapp

वॉशिंगटन: अमेरिका में पहली बार भारतीय मूल की एक अमेरिकी महिला सविता वैद्यनाथन को कैलिफॉर्निया के कूपरटिनो शहर की मेयर निर्वाचित किया गया है। कूपरटिनो शहर ऐपल कंपनी के मुख्यालय की वजह से जाना जाता है। सविता ने एमबीए की पढ़ाई की है और वह एक हाई स्कूल में गणित की शिक्षिका के अलावा एक बैंक अधिकारी के रूप में काम कर चुकी हैं। सविता ने पिछले सप्ताह आयोजित एक समारोह में पद की शपथ ली। समारोह में उनकी मां भी मौजूद थीं, जोकि इस मौके के लिए खासतौर पर भारत से वहां पहुंची थीं। सविता ने कूपरटिनो के सामुदायिक हॉल में अपने संबोधन के दौरान कहा, यह निश्चित तौर पर मेरे जीवन का बहुत खास पल है। प्रभार संभालने के 2 दिन बाद उन्होंने शिक्षा को लेकर अपनी पहली अधिसूचना जारी की। कूपरटिनो की मेयर के रूप में निर्वाचित होने वाली सविता भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला हैं। कूपरटिनो अमेरिका के उन छोटे शहरों में से एक है जहां शिक्षा की दर ऊंची है। उनके प्रचार अभियान की वेबसाइट के अनुसार, सविता 19 साल से भी ज्यादा वक्त से कूपरटिनो में रह रही हैं और वह शहर में होने वाली कई सामुदायिक गतिविधियों में पूरी तरह से शामिल रही हैं। सविता ने कहा, मुझे ऐसे कई बधाई संदेश मिले हैं जिसमें कहा गया कि मैं इस शहर की मेयर बनने वाली भारतीय मूल की पहली अमेरिकी महिला हूं।

savita became the first woman of Indian origin in the US city's mayor Kuprtino

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post