` अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में नासा के अंतरिक्षयात्री ने स्पेस से डाला पहला वोट

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में नासा के अंतरिक्षयात्री ने स्पेस से डाला पहला वोट

NASA astronaut from the space in the US presidential elections, the first vote cast share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में स्पेस एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री शेन किम्ब्रॉ अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले पहले शख्स बने हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्पेश स्टेशन (आईएसएस) से अपना वोट दिया है।  नासा के अंतरिक्ष यात्री शेन 19 अक्टूबर को कजाखिस्तान के बैकानूर से रूसी सोयूज रॉकेट से स्पेस के लिए रवाना हुए थे। वे चार महीने के लिए स्पेस में रहेंगे। इस दौरान मंगलवार को उन्होंने स्पेस से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। नासा ने अपने बयान में कहा है कि अभी हमारे जो अंतरिक्ष यात्री स्पेस में हैं, उनमें से शेन पहले शख्स हैं जिन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में वोट किया। स्पेस से वोटिंग करने करने के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक ईमेल सिस्टम होता है, जो जॉनसन स्पेस सेंटर से जुड़ा होता है। 1997 के टैक्सास लॉ के मुताबिक, अंतरिक्ष यात्री भी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में वोट दे सकते हैं।

NASA astronaut from the space in the US presidential elections, the first vote cast

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post