` अवैध स्लाटर हाउसों पर योगी का पंच, एक दिन में था 50 लाख का कारोबार

अवैध स्लाटर हाउसों पर योगी का पंच, एक दिन में था 50 लाख का कारोबार

Yogi's punch on illegal slaughter houses, in one day was 50 million turnover share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, लखनऊः योगी राज आने के बाद कबाब के शौकीनों की परेशानी बढ़ गई है। यूपी के नए सीएम आदित्यनाथ के अवैध स्लॉटर हाउस बंद करने के फरमान के बाद शहर में मीट की सप्लाई बुधवार को पूरी तरह से ठप रही। कमेला (पशुओं की कटाई) पर रोक के बाद बड़े पशुओं के मीट की 200 से 250 दुकानों पर ताले पड़ गए। इन दुकानों पर रोजाना करीब 50 लाख का कारोबार था जिसका असर लखनऊ की पहचानों में से एक टुंडे कबाबी की दुकान पर भी दिखा। कुरैश वेलफेयर फाउंडेशन के महामंत्री मो. शहाबुद्दीन कुरैशी बताते हैं कि राजधानी में बड़े पशुओं के मीट की खपत रोजाना 20 टन से ज्यादा की है। एक दिन में मीट का कारोबार करीब 50 लाख रूपये का है। उनका कहना है कि स्लॉटर हाउस सील होने से हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। मीट की सप्लाई बंद होने का असर नॉनवेज होटलों पर भी पड़ा है।

Yogi's punch on illegal slaughter houses, in one day was 50 million turnover

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post