` अवैध कालोनियों को रेगुलर करने के लिए नई नीति संबंधीे बनी सहमती

अवैध कालोनियों को रेगुलर करने के लिए नई नीति संबंधीे बनी सहमती

CONSENSUS ON NEW POLICY FOR REGULARISATION OF ILLEGAL COLONIES share via Whatsapp

CONSENSUS ON NEW POLICY FOR REGULARISATION OF ILLEGAL COLONIES

DRAFT OF NEW POLICY TO BE SENT TO CHIEF MINISTER FOR FINAL APPROVAL: TRIPT BAJWA

नई नीति के मसौदे को अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेजा जायेगाः तृप्त बाजवा

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः
पंजाब सरकार ने अवैध कालोनियों को रेगुलर करने के लिए बनाई गई नई नीति पर हुए विचार-विमर्श के बाद कुछ तबदीलियों के बाद इस पर सहमति हो गई है। आज यहां पंजाब भवन में अवैध कालोनियों को रेगुलर करने के लिए मंत्री साहिबान के ग्रुप और कलोनाईजऱों के साथ आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री स. तृप्त राजिन्दर सिंह बाजवा की अध्यक्षता अधीन हुई मीटिंग में कुछ विधायक भी शामिल हुए। मीटिंग के उपरांत पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत करते हुए आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने बताया कि अवैध कलोनियों को रेगुलर करने के लिए नई नीति के मसौदे को कुछ तबदीलियों के साथ मीटिंग में मौजूद मंत्री साहिबान और विधायकों ने सहमति दे दी है। स. बाजवा ने बताया कि नीति के सुधारे हुए मसौदे को इसी सप्ताह मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जायेगा, जिसके बाद इसको मंत्रीमंडल की स्वीकृति के लिए पेश किया जायेगा। आवास निर्माण और शहरी विकास मंत्री ने बताया कि इस नीति को बनाते समय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा दी हिदायतों और चुनाव मैनीफैस्टो में किये वायदे को ध्यान में रखते हुए लोगों और कालोनाईजऱों को बड़ी राहत दी गई है। उन्होंने साथ ही बताया कि नई नीति बनाते समय सभी सबंधित पक्षों के हितों की रक्षा करना यकीनी बनाने का यत्न किया गया है। इस संबंधी और अधिक जानकारी देते हुए स. बाजवा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लाई जा रही नीति में कलोनियों को विकसित करने वालों के सुझावों को लागू करने के साथ-साथ वहां रहते लोगों के हितों की रक्षा करने को पहल दी गई है। मीटिंग की शुरुआत में गमाडा के अधिकारियों द्वारा अवैध कालोनियों को रेगुलर करने के लिए नया मसौदा पेश किया। जिस संबंधी मीटिंग में मौजूद मंत्रियों और विधायकों द्वारा खुलकर विचार पेश किये। इसके अलवा प्रॉपरटी डीलरज़ एंड कलोनाईजऱज़ एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव पेश किये। इसके उपरांत फ़ैसला किया गया कि जिन सुझावों पर सबकी सहमति हुई है, उनको नयी नीति का हिस्सा बनाकर मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जाये। इस अवसर पर प्रॉपरटी डीलरज़ एंड कलोनाईजऱज़ एसोसिएशन ने पंजाब सरकार द्वारा लाई जा रही नीति का स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि भविष्य में कोई भी कलोनाईजऱ अवैध तरीकों से कालोनी विकसित नहीं करेगा। इस मीटिंग में दूसरो के अलावा स. नवजोत सिंह सिद्धू, स. सुखबिन्दर सिंह सरकारिया, स. बलबीर सिंह सिद्धू,  भारत भूषण आशु, श्याम सुंदर अरोड़ा, विजय इन्दर सिंगला, (सभी कैबिनेट मंत्री), मुख्यमंत्री के सलाहकार कैप्टन सन्दीप संधू, विधायक सुशील रिंकू और कुलदीप वैद्य (विधायक) के अलावा श्रीमती विन्नी महाजन अतिरिक्त मुख्य सचिव, आवास निर्माण और शहरी विकास,  रवि भगत मुख्य प्रबंधक पुड्डा /गमाडा, टी.पी.एस फूलका, डायरैक्टर टाऊन और कंट्री प्लानिंग,  गुरप्रीत सिंह, मुख्य टाउन प्लानर, पंजाब और विभाग के अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे। 

CONSENSUS ON NEW POLICY FOR REGULARISATION OF ILLEGAL COLONIES

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post