` अायकर विभाग ने लालू की बेटी व दमाद को पूछताछ के लिए बुलाया

अायकर विभाग ने लालू की बेटी व दमाद को पूछताछ के लिए बुलाया

Ayakkar's department calls Lalu's daughter and son-in-law for questioning share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली:
लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति शैलेश को आज आयकर विभाग के दिल्ली ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया है। 23 मई को आयकर विभाग ने दिल्ली में हवाला कारोबारी, सीए और उन लोगों के ठिकानों पर रेड की थी जिन्होंने मीसा भारती के लिए शेल कपंनी बनाई। 24 मई को आयकर विभाग ने बेनामी जमीन एक्ट और आय से अधिक सम्पति के मामले में समन जारी कर 6 जून को पूछताछ के लिए मीसा भारती को और 7 जून को मीसा के पति शैलेश को बुलाया था।
20 मई को ईडी ने एक सीए राजेश अग्रवाल को 8 हजार करोड़ के हवाला केस में गिरफ्तार किया था। ईडी ने एक बयान जारी करके कहा था कि राजेश ने मिशेल पैकर्स एंड प्रिंटर कम्पनी के लिए भी काम किया है। आयकर जांच में सामने आया की मिशेल कपंनी में मीसा भारती निदेशक रह चुकी हैं। आयकर विभाग इस मिशेल कपंनी के साथ करीब 2 दर्जन कंपनी की जांच करीब 1000 करोड़ की जमीन खरीद-फरोख्त के मामले में भी कर रही है।

Ayakkar's department calls Lalu's daughter and son-in-law for questioning

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post