` आईएनएस चेन्नई नौसेना में शामिल

आईएनएस चेन्नई नौसेना में शामिल

INS CHENNAI join indian navy share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत सोमवार को आईएनएस चेन्नई नौसेना में शामिल हो गया। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने इसे नौसेना में शामिल करवाया। यह कोलकाता श्रेणी का ऐसा तीसरा निर्देशित मिसाइल विध्वंसक है, जिसका डिजाइन स्वदेशी है। इस पोत का निर्माण मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में किया गया साथ ही परियोजना 15ए पूरी हो गई है। आईएनएस चेन्नई 164 मीटर लंबा है। इस पोत में सतह से सतह तक मार करने में सक्षम सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइलें और सतह से हवा में लंबी दूरी तक वार कर सकने वाली बराक-8 मिसाइलें लगी हैं। पोत में लगी प्रणालियों के अतिरिक्त परीक्षणों के बाद इसे पश्चिमी बेड़े में शामिल किया जाएगा, यह इस श्रेणी का अंतिम विध्वंसक पोत है।

INS CHENNAI join indian navy

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post