` आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति को पंजाब अकादमी ऑफ़ साइंससेस की तरफ से फैलो अवार्ड

आई.के.जी पी.टी.यू के कुलपति को पंजाब अकादमी ऑफ़ साइंससेस की तरफ से फैलो अवार्ड

VC IKGPTU conferred with Fellow Award by Punjab Academy of Sciences share via Whatsapp


VC IKGPTU conferred with Fellow Award by Punjab Academy of Sciences

University Authorities holds “Congratulations Hour” for this Achievement


- कुलपति प्रो. (डा.) शर्मा ने अवार्ड को यूनिवर्सिटी की उपलब्धि बताया, युवा स्टूडेंट्स को प्रेरित किया

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर/कपूरथला:
आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ (प्रो.) अजय कुमार शर्मा को पंजाब अकादमी ऑफ़ साइंससेस की तरफ से फैलो अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रोफेसर (डॉ।) शर्मा को यह सम्मान 22वें पंजाब साइंस कांग्रेस के अधिवेशन के दौरान 7 फरवरी 2019 को डीएवी इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित पंजाब साइंस कांग्रेस के दौरान दिया गया। उन्हें यह अवार्ड इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध कार्य करने के लिए दिया गया है। उन्हें यह सम्मान नामवर प्रो (डॉ) मसातिन वतनबे, माई यूनिवर्सिटी, जापान एवं सैकड़ों वैज्ञानिकों व् शिक्षाविदों की उपस्थिति में दिया गया। सोमवार को यूनिवर्सिटी परिसर में इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी स्टाफ की तरफ से उन्हें मुबारकवाद दी गई। अपनी इस उपलब्धि एवं सम्मान को कुलपति ने सांइंस के सम्मान का नाम दिया। उन्होनें कहा कि युवा जो भी इंजीनियरिंग में एडमिशन लेते हैं वे सिर्फ डिग्री के लिए म्हणत न करें बल्कि साइंस के विकास के लिए, खोज एवं शोध के लिए पढाई करें। उन्होनें अकादमी के नुमाइंदों का आभार व्यक्त किया, जिन्होनें इस सम्मान के लिए उनके नाम का चयन किया।अकादमी द्वारा दिए गए प्रशंसापत्र में दर्ज किया गया है कि प्रो (डॉ.) शर्मा को इंजीनियरिंग में विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में, बेहद काम किया है! अब तक 328 शोध पत्र, 12 प्रकाशनों के साथ-साथ 27 पीएचडी एवं 46 एमटेक थीसिस में उनका योगदान है। यही नहीं भारत सरकार कि तरफ से मेजर ग्रांट के तहत अब तक वे चार आर एंड डी प्रोजेक्ट्स भी पूरे कर चुके हैं! TEQIP-1 कार्यक्रम के लिए वे विश्व बैंक परियोजना में भी अपनी भागीदारी निभा चुके हैं।

VC IKGPTU conferred with Fellow Award by Punjab Academy of Sciences

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post