` आजमगढ़ में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, एसपी और गैंगस्टर को लगी गोली

आजमगढ़ में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, एसपी और गैंगस्टर को लगी गोली

Shootout in police and gangsters in Azamgarh, SP and gangster shot share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः आजमगढ़ पुलिस को आज तड़के 3 बजे बड़ी सफलता मिली है । देश की राजधानी दिल्ली में आतंक का पर्याय बन चुके भीम उर्फ सागर को पुलिस ने एनकाउंटर में धर दबोचा। इस एनकाउंटर में आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेंद्र प्रताप को भी गोली लग गई । मंगलवार की दोपहर ही भीम पुलिस को चकमा देकर उस वक्त फरार हो गया था जब बरदह थाने की पुलिस गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेशी के लिए ला रही थी । मंगलवार की रात 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कोतवाली क्षेत्र के आसपास भीम कहीं छुपा हुआ है । पुलिस ने चारों ओर से नाकेबंदी कर दी भोर लगभग 3 बजे मोटरसाइकिल से वह अपने अन्य साथी के साथ आ रहा था । बाग लखराव पुल के पास SP ग्रामीण के गनर ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो बाइक रोके दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग शरू क्र दी। इस फायरिंग में बदमाश भीम एवं एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप को गोली लग गई। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है एस पी अजय साहनी ने बताया कि जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र का निवासी भीम बड़ा अपराधी है । 38 से अधिक मुकदमे हैं। इसका अपराध क्षेत्र मुख्य रूप से देश की राजधानी दिल्ली रहा है । दिल्ली में इसके ऊपर 25 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं । विजय बाधवा नाम के एक व्यापारी की हत्या एवं आज़ाद नगर में 18 लाख की लूट के बाद दिल्ली पुलिस ने इसके ऊपर एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

Shootout in police and gangsters in Azamgarh, SP and gangster shot

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post