` आज से मंत्री अपनी मनमर्जी से नहीं कर पाएंगे तबादले

आज से मंत्री अपनी मनमर्जी से नहीं कर पाएंगे तबादले

From today, the minister will not be able to change his mind share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चंडीगढ़ः हरियाणा के मंत्री अब अपनी मर्जी से तबादले नहीं कर पाएंगे, क्योंकि मंत्रियों के पास अपनी मर्जी से तबादले करने की पावर आज तक थी। अप्रैल माह में मत्रियों को अपने-अपने विभागों में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की तबादलों की पावर मिली थी जो कि 15 मई तक थी। मंत्रियों को बीच प्रथम व द्वितीय श्रेणी के तबादलों की पावर भी दी गई थी, लेकिन एक सप्ताह बाद ही वह पावर वापस ले ली गई थी, क्योंकि कुछ मंत्रियों ने काफी तादाद में तबादले कर दिए थे और यह शिकायत जब मुख्यमंत्री तक पहुंची तो मंत्रियों से प्रथम व द्वितीय श्रेणी के तबादलों का अधिकार वापस ले लिया गया था, लेकिन तृतीय व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के तबादलों का अधिकार मंत्रियों के पास ही था जो आज पूरा हो गया। तबादलों के अधिकार के चलते मंत्रियों के पास तबादला करवाने वालों की भीड़ देखने को मिलती थी, लेकिन आज से यह पावर खत्म होने पर अब तबादला कराने वालों की भीड़ कम हो जाएगी।

From today, the minister will not be able to change his mind

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post