` आबकारी विभाग ने छापेमारी के दौरान 16100 किलो लाहन और 39 तिरपालें बरामद की

आबकारी विभाग ने छापेमारी के दौरान 16100 किलो लाहन और 39 तिरपालें बरामद की

The Excise Department seized 16100 kg of lahan and 39 tarpaulin during the raid share via Whatsapp

The Excise Department seized 16100 kg of lahan and 39 tarpaulin during the raid

गैर कानूनी शराब के कारोबार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को सहन नही किया जायेगाः पवनजीत सिंह

तीन टीमों द्वारा नहर सतलुज से  लगते शाहकोट, फिल्लौर, महितपुर और बिलगा के मंड क्षेत्र में की  छापेमारी

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
पंजाब सरकार के निर्देशों और त्योहारों के सीजन को देखते हुए जिले में ग़ैर कानूनी शराब के कारोबार के विरुध कार्यवाही को ओर तेज़ करते हुए ए.ई.टी.सी एक्साईज पवनजीत सिंह के दिशां निर्देशों पर ई.टी.ओ. नीरज कुमार की देखरेख में एक्साईज विभाग द्वारा जिला जालंधर के शाहकोट, फिल्लौर, महितपुर और बिलगा में नहर सतलुज से मंड  क्षेत्र में अलग -अलग तीन टीमों ने छापेमारी करके 16100 लीटर लाहन,39 तिरपालें  और 4 ड्रम्म और सिलवर के बर्तन ज़ब्त किये गए।

इससे सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए सहायक आबकारी कमिश्नर  पवनजीत सिंह ने बताया कि एक्साईज विभाग की पहली टीम जिस में एक्साईज इंस्पेक्टर सुखविन्दर सिंह और परमिन्दर सिंह शामिल थे, ने नहर सतलुज से लगते बिलगा क्षेत्र में छापा मार कर 7200 किलो लाहन, 18 तिरपालें  और दो ड्रम्म जप्त किये हैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै।

उन्होने आगे बताया कि इसी तरह दूसरी टीम जिस में एक्साईज इंस्पेक्टर पवन शर्मा शामिल थे ने शाहकोट के गाँव बाओपुर में छापेमारी के दौरान 7400 किलो लाहन और 16 तिरपालें बरामद की गई। उन्होने  आगे बताया कि इसी तरह इस टीम ने  ब्लाक महितपुर के गाँव चोहले के  मंड क्षेत्र में छापा मार कर दो सिलवर के बर्तन और दो ड्रम्म ज़ब्त किये गए।

 उन्होने आगे बताया कि इसी तरह तीसरी टीम जिस के नेतृत्व एक्साईज इंस्पेक्टर बलदेव कृष्ण कर रहे थे ने सब डिविज़न फिल्लौर में दरिया सतलुज से लगते गाँव म्यूंवाल में छापा मार कर 1500 किलो लाहन और 5  मंद तिरपालें निर्यात की गई।

 ए.ई.टी.सी. पवनजीत सिंह ने बताया कि त्योहारों के सीजन को देखते हुए विभाग ने  आने वाले दिनों में ग़ैर कानूनी शराब के कारोबार के विरुद्ध मुहिम को ओर तेज़ किया जायेगा और आरोपियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा।

The Excise Department seized 16100 kg of lahan and 39 tarpaulin during the raid

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post