` इंसा के भक्तों की पंजाब,हरियाणा व दिल्ली तक हिंसा,करोड़ो रुपये की संपति आग के हवाले

इंसा के भक्तों की पंजाब,हरियाणा व दिल्ली तक हिंसा,करोड़ो रुपये की संपति आग के हवाले

Violence of devotees of INSA rose up to Punjab, Haryana and Delhi, Crores of property in the fire share via Whatsapp

भक्ति के आगे नतमस्तक हुई हरियाणा सरकार

हरियाणा के कई मंत्री है बाबा के अनुयायी

रजनीश शर्मा,जालंधरः
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को जैसे ही सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया तो उनके समर्थक हिंसा पर आए।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आखिर तक यही कहते रहे कि हमने स्थिति को संभाला हुआ। आखिर अगर स्थिति संभली हुई थी तो हिंसा क्यों भड़की आखिर हरियाणा सरकार ने पहले से ही क्यों पुख्ता इंतजाम नही किए 25 लोगों की मौत करोड़ो रुपये की संपति आग के हवाले हो गई इसका जिम्मेवार कौन होगा। क्या हरियाणा की भाजपा सरकार चुनांव में जितने  का कर्ज चुका रही थी। अगर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट सख्त रवैया ने अपनाती तो पंजाब व हरियाणा में इससे भी ज्यादा तांडव मचना था। जानकारों का कहना है कि जब पंचकुला में धारा 144 लगा दी गई थी तो हरियाणा सरकार ने डीजीपी को सख्त कारर्वाई के आदेश नही दिए। डीजीपी हरियाणा का फेलयर होने के बाद भी हरियाणा सरकार ने डीजीपी के खिलाप कोई कारर्वाई नही की आखिर क्यों यह भी सवाल हरियाणा सरकार पर सवालियां निशान खड़ा कर रहा है। पंचकुला में कानून की धज्जियां सरेआम उड़ी जिसकों सारा देश देख रहा था। यही नही यह सब कुछ होने के बाद बाबा सैकड़ों गाडियों का काफिला लेकर किसकी इंजाजत से चला। बाबा कोर्ट में इस तरह आ रहा था जैसे किसी मिनिस्टर का काफिला जा रहा हो आखिर बाबा पर इतना रहमोकरम क्यों।

Violence of devotees of INSA rose up to Punjab, Haryana and Delhi, Crores of property in the fire

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post