` इनेलो का एसवाईएल आन्दोलन, पंजाब-हरियाणा सीमा पर पुलिस बल तैनात

इनेलो का एसवाईएल आन्दोलन, पंजाब-हरियाणा सीमा पर पुलिस बल तैनात

INLD's SVL movement, police force posted on Punjab-Haryana border share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, भटिंडाः इंडियन नैशनल लोकदल (इनैलो) की ओर से एस.वाई.एल. मुद्दे को लेकर 10 जुलाई को पंजाब-हरियाणा की सीमाओं पर पंजाब से जाने वाले ट्रैफिक को रोककर रोष प्रदर्शन किया जाएगा जिसके चलते पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। भटिंडा पुलिस की ओर से पंजाब-हरियाणा सीमा पर स्थित डूमवाली बैरियर पर कड़ी नाकाबंदी के साथ-साथ सभी प्रकार के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सीमा पर बड़े स्तर पर पुलिस तैनात होगी जबकि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए विशेषतौर पर ट्रैफिक डायवर्ट प्लान भी तैयार किया गया है। गत दिन पंजाब व हरियाणा के पुलिस अधिकारियों ने बैठक करके उक्त स्थिति से निपटने के लिए रणनीति तैयार की थी। उक्त बैठक में भटिंडा के डिप्टी कमिश्नर दीप्रवा लाकरा तथा एस.एस.पी. नवीन सिंगला भी उपस्थित रहे थे। एस.एस.पी. नवीन सिंगला ने बताया कि पुलिस अमन कानून की स्थित बरकरार रखने के लिए वचनबद्ध है। इसके साथ ही लोगों की मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्ट प्लान भी बनाया गया है।

INLD's SVL movement, police force posted on Punjab-Haryana border

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post