` इनोकिड्स के बच्चों ने दिया ग्रीन दिवाली का संदेश

इनोकिड्स के बच्चों ने दिया ग्रीन दिवाली का संदेश

Children of Enochids delivered the message of Green Diwali share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर: इनोकिड्स ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां व कैंंट-जंडियाला रोड में दिवाली का पर्व बहुत धूमधाम व उत्साह से मनाया गया। नन्हें बच्चों ने ईको-फ्रैंडली दिवाली के तहत प्रदूषण रहित दिवाली मनाने का संदेश दिया। नन्हे बच्चोंं ने एक सुंदर नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की जिसमें भारत-मिलाप दिखाया गया। नन्हें बच्चे विशेष परिधानों में सजे हुए बहुत आकर्षक लग रहे थे व संवाद बोलकर तो उन्होंने सब का मन मोह लिया। 'जय श्रीराम का उद्घोष नन्हे-मुन्ने बहुत उत्साह से लगा रहे थे। इससे पूर्व विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों को दिवाली का अर्थ समझाया गया। के.जी. भाग-दो के बच्चों ने सुंदर रंगोली सजाई। जी.एम.टी. इंचार्ज गुरमीत कौर, लोहारां इंचार्ज अलका अरोड़ा व सी.जे.आर. इंचार्ज नीतिका कपूर ने बच्चों को बताया कि ग्रीन दिवाली कैसे मनाई जाती है। बच्चों ने अध्यापिकाओं से वादा किया कि इस बार वे शोर रहित दिवाली मनाएंगे और पटाखे नहीं चलाएंगे व इसके बारे में अपने माता-पिता व सभी दोस्तों को भी बताएंगे। बच्चों ने कक्षा में दिवाली पर कविताएं सुनाईं और गीत गाए। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने दिवाली की बधाई दी व ग्रीन दिवाली के लिए प्रेरित किया।

Children of Enochids delivered the message of Green Diwali

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post