` इनोकिड्स के बच्चों ने नेता जी के जन्म दिन पर सुनाई कविताएं

इनोकिड्स के बच्चों ने नेता जी के जन्म दिन पर सुनाई कविताएं

Tiny Tots of INNOKIDS Recited Poems on Birth Anniversary of Neta Ji Subhash Chander Bose share via Whatsapp

Tiny Tots of INNOKIDS Recited Poems on Birth Anniversary of Neta Ji Subhash Chander Bose


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों के इनोकिड्स (जी.एम.टी., लोहारां, कैंट जंडियाला रोड तथा रॉयल वल्र्ड) में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिवस अनेक गतिविधियां करके मनाया गया। बच्चों ने नेता जी के कार्यों को याद करते हुए कविताएं प्रस्तुत की एवं ‘नो योर नेशन’ क्विज में भाग लेकर नेता जी के जीवन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी बखूबी दिए। कुछ बच्चे नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जैसे परिधान में भी आए। इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों को अपने देश के महान नेताओं के जीवन तथा देश के लिए किए गए उनके कार्यों से अवगत करवाना है। नर्सरी से लेकर के.जी.2 तक के विद्यार्थियों ने इस क्विज में भाग लिया तथा आत्मविश्वास से सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। इंचार्ज गुरमीत कौर (जी.एम.टी.), अलका अरोड़ा (लोहारां), नीतिका कपूर (सी.जे.आर.), पूजा राणा (रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल) ने विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों को नेता जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कार्यों के बारे में बताया। डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बताया कि इनोकिड्स में बच्चों के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान दिया जाता है ताकि वे बड़े होकर देश के जि़म्मेदार नागरिक बन सकें।

Tiny Tots of INNOKIDS Recited Poems on Birth Anniversary of Neta Ji Subhash Chander Bose

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post