` इनोकिड्स में अभिभावकों के साथ इंडक्शन प्रोग्राम

इनोकिड्स में अभिभावकों के साथ इंडक्शन प्रोग्राम

An Induction Program for the Parents of New- Entrants to Nursery in INNOKIDS share via Whatsapp

An Induction Program for the Parents of New- Entrants to Nursery   in INNOKIDS


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस के पांचों स्कूलों के इनोकिड्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं रायल वल्र्ड स्कूल में नर्सरी में वर्ष 2020-2021 के लिए दाखिला पाने वाले बच्चों के अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन सदस्यों के बीच इंडक्शन प्रोग्राम करवाया गया। अलग-अलग स्कूल में पांच दिन चलने वाले इस सैशन में सर्वप्रथम मैडम बनदीप कौर ने अभिभावकों को स्कूल के नियमों से अवगत करवाया। तत्पश्चात् मैडम हिमानी (साइकोलोजिस्ट) ने बच्चों के मनोविज्ञान पर लैक्चर दिया तथा अभिभावकों को समझाया कि वे बच्चों की मनोवृत्ति को समझे। तत्पश्चात् शर्मिला नाकरा (कल्चरल हैड तथा मोटिवेशनल स्पीकर) ने बहुत अच्छे उदाहरणों से अभिभावकों को बच्चे के पालन-पोषण, स्वभाव, स्वास्थ्य तथा उनके सम्पूर्ण विकास हेतु महत्वपूर्ण टिप्स दिए। श्रीमती शैली बौरी (एग्जैक्टिव डायरैक्टर ऑफ स्कूल्स) ने अभिभावकों को बच्चों में नैतिक मूल्यों को अपनाने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा। उन्हें बताया कि घर ही बच्चों की पहली पाठशाला है। इस अवसर पर मदर्स के लिए एक्टिविटीस सिखाने का प्रबंध भी किया गया। बच्चों को अस्थाई आई-कार्डस भी दिए गए। इनोकिड्स की प्रभारियों ने अभिभावकों को अपने बच्चों को स्वस्थप्रद वातावरण प्रदान करने का विचार दिया। उन्हें आश्वासन दिया कि अभिभावकों व अध्यापिकाओं के परस्पर सहयोग से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। कैंट जंडियाला रोड में इंचार्ज नीतिका कपूर ने अभिभावकों को गाइडलाइन्स दी।

An Induction Program for the Parents of New- Entrants to Nursery in INNOKIDS

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post