` इनोसैंट हार्टस में बसंत पंचमी पर्व की धूम बच्चों को ड्रैगन डोर के प्रति किया जागरूक

इनोसैंट हार्टस में बसंत पंचमी पर्व की धूम बच्चों को ड्रैगन डोर के प्रति किया जागरूक

Innocent Hearts celebrated Basant Panchmi with great enthusiasm; extended awareness regarding Chinese Thread share via Whatsapp

Innocent Hearts celebrated Basant Panchmi with great enthusiasm; extended awareness regarding Chinese Thread



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस ग्रीन माडल टाऊन, लोहारां तथा सी.जे.आर. ब्रांच में इनोकिड्स से लेकर सीनियर विंग तक बसंत पंचमी पर्व की धूम रही। सर्वप्रथम विशेष प्रार्थना सभा में मां सरस्वती जी का पूजन किया गया। बच्चों ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक पीले परिधानों में आए तथा बच्चों ने पीले रिबन की 'बो बनाकर लगाई। विद्यालय को छोटी-छोटी हाथ से बनाई गई पतंगों से सजाया गया। सरस्वती पूजन डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, इग्ज़ामिनेशन इंचार्ज गुरविन्द्र कौर, इंचार्ज प्राइमरी विंग हरलीन गुलरिया उपस्थित थे। लोहारां विंग में इंचार्ज शालू सहगल तथा अलका अरोड़ा ने सरस्वती पूजन किया। इनोकिड्स में बच्चे पीले परिधानों में सज कर आए। बच्चे अपने टिफिन में भी पीले व्यंजन लेकर आए। प्रार्थना सभा में बच्चों को बसंत का महत्त्व समझाया गया। उन्हें यह शपथ दिलाई गई कि वे पतंग उड़ाने के लिए चाइनीज़ डोर का इस्तेमाल नहीं करेंगे तथा इसके लिए अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करेंगे। बच्चों को बताया गया कि बसंत ऋतु के आते ही मौसम में परिवर्तन होता है चारों ओर फूल खिल उठते हैं। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने बच्चों को बताया कि हमें हर उत्सव व त्यौहार को खुशी से मनाना चाहिए तथा अपनी संस्कृति का सम्मान करना चाहिए। सी.जे.आर.में मैम सोनाली ने बच्चों को बसंत का महत्त्व बताया।

Innocent Hearts celebrated Basant Panchmi with great enthusiasm; extended awareness regarding Chinese Thread

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post