` इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों ने प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की शपथ लेकर दी बापू को श्रद्धांजलि

इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों ने प्लास्टिक इस्तेमाल न करने की शपथ लेकर दी बापू को श्रद्धांजलि

Four Schools of Innocent Hearts Pledged to ‘Say No to Plastic’ to Pay Homage to Bapu Ji share via Whatsapp

Four Schools of Innocent Hearts Pledged to ‘Say No to Plastic’ to Pay Homage to Bapu Ji

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
इनोसैंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सीजेआर तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल मेंं गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बहुत सी गतिविधियां करवाई गईं। बच्चों ने न केवल स्वच्छता का वादा किया बल्कि शपथ भी ली कि वे प्लास्टिक का इस्तेमाल बंद कर देंगे एवं अपने अभिभावकों को भी प्रोत्साहित करेंंगे। ईको क्लब के बच्चों ने पेपर-बैग तैयार किए। आठवीं कक्षा के बच्चों के लिए स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। बच्चों ने रैली निकालकर अपने आसपास गिरा प्लास्टिक भी उठाया तथा लोगोंं को जागरूक किया कि वातावरण के लिए यह किस तरह हानिकारक है। इनोसैंट हाट्र्स के सभी स्कूलों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन कर बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे स्टील के टिफिन तथा पानी पीने के लिए स्टील की बोतल का उपयोग करें। इनोकिड्स के नन्हे बच्चे स्वतंत्रता सेनानियों की पोशाक पहनकर आए। गांधी जी का चरित्र निभाते हुए बच्चों ने कोरियोग्राफी द्वारा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यापिकाओं ने बच्चों को गांधी जी की शिक्षाओं पर चलने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय में इस तरह की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत रखना व अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देना है। विद्यालय का परिसर ‘साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल’ के गीत से गूंज उठा।

Four Schools of Innocent Hearts Pledged to ‘Say No to Plastic’ to Pay Homage to Bapu Ji

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post