` इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों मेंं 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत

इनोसैंट हार्टस के चारों स्कूलों मेंं 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पुरस्कृत

Four Schools ofInnocent Hearts School honoredStudents who scoredmore than 90 percent in Academics share via Whatsapp

Four Schools ofInnocent Hearts School honoredStudents who scoredmore than 90 percent in Academics



इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्टस ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैन्ट-जंडियाला रोड एवं रॉयल वल्र्ड स्कूल मेंं सत्र  2018-19 के दौरान सभी विषयों में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 2575 विद्यार्थियों को ट्राफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सातवीं कक्षा से दसवीं कक्षा के उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने साईंस व मैथ में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं। पुरस्कार वितरण समारोह में जी.एम.टी. ब्रांच में प्रिंसीपल राजीव पालीवाल, वाइस प्रिंसीपल शर्मिला नाकरा, परीक्षा प्रभारी गुरविंदर कौर, प्राइमरी विंग प्रभारी हरलीन गुलरिया, लोहारां ब्रांच में प्रभारी शालू सहगल, अलका अरोड़ा, नवीन धवन ने विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र व ट्राफी प्रदान की। कैन्ट-जंडियाला रोड में प्रभारी सोनाली मनोचा तथा रॉयल वल्र्ड स्कूल में मीनाक्षी शर्मा ने बच्चों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर बच्चों को बधाई देकर उनकी प्रशंसा की गई तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं। उन बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया जो गत वर्ष स्टूडैंट कौंसिल के सदस्य थे। इनोसैंट हाट्र्स के सचिव डा. अनूप बौरी ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी तथा इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Four Schools ofInnocent Hearts School honoredStudents who scoredmore than 90 percent in Academics

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post