` इनोसैंट हार्टस ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस के मैनेजमेंट विभाग द्वारा ‘टाइम मैनेजमैंट और सेल्फ डिस्पलिन’ पर गैस्ट लैक्चर का आयोजन

इनोसैंट हार्टस ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस के मैनेजमेंट विभाग द्वारा ‘टाइम मैनेजमैंट और सेल्फ डिस्पलिन’ पर गैस्ट लैक्चर का आयोजन

A Guest Lecture on “Time Management and Self Discipline” organized by Management Departmentof Innocent Hearts Group of Institutions share via Whatsapp

A Guest Lecture on “Time Management and Self Discipline” organized by Management Departmentof Innocent Hearts Group of Institutions


इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
छात्रों के शैक्षिक अनुभव को बढ़ाने के लिए, इनोसैंट हार्टस ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस के मैनेजमैंट विभाग द्वारा ‘समय प्रबंधन और स्वयं अनुशासन’  पर एक अतिथि व्याख्यान (गैस्ट लैक्चर)का आयोजन किया गया। गैस्ट लैक्चर के मुख्य वक्ता रिटायर्ड लैफ्टिनैंट जरनल जे.एस. ढिल्लों थे। डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हार्टस), प्रो. दीपक पॉल (प्रिंसीपल, होटल मैनजमैंट) और डा. उपदेश खिंडा द्वारा मुख्य वक्ता लैफ्टिनैंट जनरल जे.एस. ढिल्लों का स्वागत किया गया। लैक्चर के दौरान जनरल ढिल्लों ने अपने स्वयं के जीवन के अनुभवों को छात्रों के साथ साझा किया। उन्होंने कहा कि छात्रोंं में टाइम मैनेजमैंट के साथ स्व:अनुशासित होते हुए कार्यों को क्रमानुसार करने की क्षमता होनी चाहिए। स्व: अनुशासन व्यक्ति को आंतरिक शक्ति को बढ़ाने के साथ-साथ व्याकुलता और आलस्य को दूर भगाता है। उन्होंने छात्रोंं को समय के साथ अपने ज्ञान में वृद्धि करने पर भी ज़ोर दिया। प्रो. दीपक पॉल (प्रिंसीपल, होटल मैनेजमैंट) ने अतिथि वक्ता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आत्म-अनुशासन और टाइम मैनेजमैंट दोनों सफलता के महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। अत: सभी को एक सफल जीवन के लिए समय के महत्व को समझना चाहिए।

A Guest Lecture on “Time Management and Self Discipline” organized by Management Departmentof Innocent Hearts Group of Institutions

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post