` इनोसैंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में ‘महिला दिवस’ मनाया गया

इनोसैंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में ‘महिला दिवस’ मनाया गया

Women’s Day Celebrations at Innocent Hearts Group of Institutions share via Whatsapp

Women’s Day Celebrations at Innocent Hearts Group of Institutions



इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
इनोसैंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर तीन विशिष्ट अतिथियों श्रीमती शर्मिला नकरा (कल्चरल हैड एंड मोटीवेशन्ल स्पीकर, इनोसैंट हाट्र्स स्कूल), सुश्री मीनू वाही (डायटीशियन, इनोसैंट हार्ट मल्टीस्पैशलिटी एंड अस्पताल, जालन्धर) तथा  चरणजीत सिंह (कराटे कोच, इनोसैंट हाट्र्स स्कूल) की छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए आमंत्रित किए गए। डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर, इनोसैंट हाट्र्स और प्रो. दीपक पॉल (प्रिंसीपल एचचम) द्वारा अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया गया। श्रीमती शर्मिला नाकरा ने महिलाओं के स्वास्थ्य, खुशी, ईमानदारी, विनम्रता और उच्च सोच पर काोर दिया। उन्होंने कहा कि हर महिला को जीवन के प्रत्येक चरण में सफलता पाने के लिए समय के साथ अपने ज्ञान में वृद्धि करते रहना चाहिए। उन्होंने समाज में महिलाओं के लिए समानता के अधिकार को बढ़ावा देने के लिए महिला दिवस के इतिहास के बारे में भी जानकारी दी। सुश्री मीनू वाही ने स्वस्थ जीवन शैली के लिए छात्राओं को संतुलित आहार के साथ मौसमी भोजन के महत्व के बारे में भी बताया। श्री चरणजीत सिंह ने छात्राओं को आत्मरक्षा के टिप्स भी दिए। सुश्री वैशाली (अस्टिटैंट प्रो. इनोसैंट हार्टस) ने इस अवसर पर अपने ज्ञान तथा अनुभव को छात्राओं के साथ साझा करने के लिए अतिथि वक्ताओं का धन्यवाद किया।

Women’s Day Celebrations at Innocent Hearts Group of Institutions

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post