` इनोसैंट हार्टस में प्री-प्राइमरी से कालेज तक विद्यार्थियों की शुरू हुई पढ़ाई

इनोसैंट हार्टस में प्री-प्राइमरी से कालेज तक विद्यार्थियों की शुरू हुई पढ़ाई

Innocent Hearts started teaching its students from Pre-Primary till College,news anart,punjab news share via Whatsapp

Innocent Hearts started teaching its students from Pre-Primary till College


इन्फार्मेशन टैक्नालॉजी के माध्यम से टीचर पढाएगें बच्चों को

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर :
सी.बी.एस.ई., जी.एन.डी.यू. तथा पी.टी.यू. के निर्देशानुसार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य व उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनोसैंट हार्टस की मैनेजमैंट द्वारा सराहनीय कदम उठाया गया है जिसमें घर बैठे ही प्री-प्राइमरी से कालेज तक के विद्यार्थियों की शैक्षणिक सत्र 2020 के लिए पढ़ाई शुरू की गई है। इसके लिए इन्फार्मेशन टैक्नालॉजी के विभिन्न उपकरणों का प्रयोग किया जा रहा है। इस टैक्नालॉजी के द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को व्यक्तिगत रूप से उसे पढ़ाने वाले अध्यापक के साथ जोड़ा जा रहा है जिसमें विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर बहुत उत्साहित है। अध्यापकगण पूरी लगन व मेहनत से पाठ्यक्रम के अनुसार आडियो तथा वीडियो बनाने में जुटे हैं ताकि हर आसान तरीके से विद्यार्थियों को समझाया जा सके। स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों के लिए अध्यापकगण वर्कशीट तथा एसाइनमैंट्स तैयार कर रहे हैं जो समय-समय पर उन्हें भेजी जाएंगी। पढ़ाई के दौरान पाठ्यक्रम में आने वाली मुश्किलों के समाधान के लिए भी विद्यार्थियों का समय निर्धारित किया गया है। उस निश्चित समय में वे अपनी समस्याएं पूछ सकते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को उत्साहित करने के लिए उन्हें मोटीवेशनल संदेश भेजे जाते हैं। इनोसैंट हाट्र्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने विशेष रूप से विद्यार्थियों के अभिभावकों का धन्यवाद किए जो मैनेजमैंट द्वारा किए जा रहे इस प्रयास में पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

Innocent Hearts started teaching its students from Pre-Primary till College,news anart,punjab news

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post