` इनोसैंट हार्ट्स में ‘सेव मदर अर्थ’ सप्ताह में ऑनलाइन गतिविधियां

इनोसैंट हार्ट्स में ‘सेव मदर अर्थ’ सप्ताह में ऑनलाइन गतिविधियां

Innocent Hearts School organized online activities in 'Save Mother Earth Week' share via Whatsapp

Innocent Hearts School organized online activities in 'Save Mother Earth Week'



इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धर:
इनोसैंट हार्ट्स के पांचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, सी.जे.आर., रॉयल वल्र्ड तथा कपूरथला रोड) में ‘सेव मदर अर्थ’ सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसमें बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया है। बच्चे तथा अभिभावक पूरे उत्साह से इन गतिविधियों का हिस्सा बन रहे हैं। बच्चे के लिए ‘डैड एंड मी’ पलान्टिंग-ए- सैपलिंग गतिविधि में पिता व बच्चे ने मिलकर पौधा लगाते हुए अपनी तस्वीरें इनोसैंट हार्ट्स के साथ शेयर की है। इन दिनों लॉकडाऊन के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही है। बच्चों को उत्साहित करने के लिए उन्हें शारीरिक व मानसिक तनाव कम करने के लिए पढ़ाई के साथ-साथ छोटी-छोटी गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाता है। बच्चे बहुत उत्साह से ‘अर्थ डे’ पर ड्राइंग बना कर स्लोगन लिख कर तथा घर में ही अपने पौधों की देख-रेख करते हुए अपनी तस्वीरें साझी कर रहे हैं। इनोसैंट हार्ट्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने बताया कि इस लॉकडाऊन के दिनों में भी इनोसैंट हार्ट्स के प्रत्येक बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए सवैद तत्पर रहेंगे।

Innocent Hearts School organized online activities in 'Save Mother Earth Week'

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post