` इस गांव में गंदे पानी की निकासी बनी समस्या, जानें क्या है मामला

इस गांव में गंदे पानी की निकासी बनी समस्या, जानें क्या है मामला

In this village the problem of drainage wasted, know what is the matter share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, फगवाड़ा।
गांव खलवाड़ा कालोनी निवासी से गंदे पानी की निकासी न होने को लेकर भारी परेशानी में चल रहे हैं। लोगों का कहना है कि ऊपर से बरसात का मौसम, लेकिन क्षेत्र से गंदे पानी की निकासी नहीं है। लोगों का कहना है कि उक्त समस्या को लेकर कोई भी ठीक ढंग से सुनवाई नहीं कर रहा है और केवल मौखिक दावों के सिवाय अभी तक ग्राऊंड लैवल पर कुछ भी नहीं हो रहा है। इतना ही नहीं गंदा पानी घरों व रिहायशी इलाकों में घुस रहा है। यदि समस्या का समय रहते समाधान न हुआ तो इलाके में किसी भी क्षण महामारी फैल सकती है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वर्ण सिंह, हरपाल सिंह, राम प्रकाश, कुलदीप सिंह, प्रवीण कौर, तरसेम लाल, रत्न सिंह, बनारसी दास, मनजीत कौर, गुरप्रीत कौर, गुरदेव कौर, जीत कौर व ज्ञान कौर ने बताया कि गांव की पंचायत द्वारा अप्रैल में गलियों-नालियों का निर्माण करवाया गया था। परंतु उनके इलाके में नालियों का लैवल नीचा रखा गया है, जिस कारण गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
बारिश का मौसम शुरू हो गया है और गलियों में जमा पानी उनके घरों में घुस जाता है व इलाके में बीमारी फैलने की पूरी सम्भावना है। उन्होंने यह भी कहा कि जब सरपंच से इस संबंधी बात की गई तो उनका कोई संतोषजनक उत्तर नहीं आया।

In this village the problem of drainage wasted, know what is the matter

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post