` ईडी ने कोर्ट में कहा, माल्या भारत आना ही नहीं चाहते

ईडी ने कोर्ट में कहा, माल्या भारत आना ही नहीं चाहते

The agency said the court, not only want to come to India Mallya share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: विजय माल्या भारत आना नहीं चाहते, बल्कि वे सिर्फ अपने केस को लंबा खींचने की कोशिश में हैं। ये कहना है प्रवर्तन निदेशालय का। ईडी ने ये जानकारी मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान पटियाला हाउस कोर्ट को दी। भारत सरकार पहले ही माल्या का पासपोर्ट खारिज कर चुकी है और केस की सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने कहा था कि वो कोर्ट आना चाहते हैं लेकिन पासपोर्ट न होने के कारण भारत नहीं आ सकते। अब इस केस की सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट को बताया कि विजय माल्या अगर भारत आना चाहें तो कानून मे ऐसे प्रावधान हैं कि आपातकालीन हालात में किसी व्यक्ति को आने की इजाजत दी जा सकती है। फिलहाल कोर्ट ने माल्या के वकील को कुछ और वक्त कानूनी दस्तावेजों को देखने के लिए दिया है ताकि वो ये देख सकें कि माल्या भारत कैसे आ सकता है। 

 

The agency said the court, not only want to come to India Mallya

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post