` ईलाज दौरान बच्चे की मौत का मामला गर्माया

ईलाज दौरान बच्चे की मौत का मामला गर्माया

The case of child death during the treatment share via Whatsapp

पीडि़तों ने लगाया डाकटर पर लापरवाही बरतने का आरोप

इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: जालंधर के नकोदर चौक के नजदीक स्थित दोआबा अस्पताल में एक डेढ़ वर्षीय बालक की मौत के बाद मामला गर्मा गया। मृतक की मां ने अपने परिजनों व अन्य लोगों के साथ मिलकर अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ प्रैस वार्ता कर डाकटर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। वहीं दूसरी ओर डा. आशुतोष गुप्ता ने खुद से पल्ला झाड़ते हुए डा. अजय साहनी से बात करने को कहा। गांव अठोला के रहने वाले सतवंत सिंह व शरणजीत कौर ने बताया कि उनके बेटे को हरनियां थी। वह अपने बेटे का ईलाज करवाने के लिए उसे दोआबा अस्पताल ले गए थे। पीडि़त मां ने बताया कि डाकटर ने कहा था कि बच्चे का आप्रेशन लेजर से होगा और इसमें एक ही टांका लगेगा। जब आप्रेशन होने के बाद बच्चा बाहर आया तो उसके चार टांके लगे थे और वह बेसुध था, जिसकी कुछ ही देर बाद मौत हो गई। जब डाकटर से बच्चे की मौत का कारण पूछा तो वह कारण नहीं बता पाया। जब डाकटर ने बच्चे का पोस्टमार्टम करने की बात कही तो पीडि़ता ने पुलिस में केस दर्ज करवाने की बात कही। पत्रकारों से बातचीत के दौरान डा. आशुतोष गुप्ता ने कहा कि सर्जरी उन्होंने नहीं डा. अजय साहनी ने की थी, इसके बारे वह ही कुछ बता पाएंगे। जब डा. साहनी से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उनसे बात नहीं हो पाई। 

The case of child death during the treatment

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post