` उत्तराखंड में उद्योग लगाएगी चीन की कंपनी

उत्तराखंड में उद्योग लगाएगी चीन की कंपनी

HARISH RAWAT share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, देहरादून । चायनीज कंपनी हेनन हेग्जिन ब्लेकेटस टेक्सटाइल ने प्रदेश के सितारगंज फेज-2 में टेक्सटाइल मिल स्थापित करने का प्रस्ताव राज्य सरकार के समक्ष रखा है। चायनीज कंपनी अपने इस प्रोजेक्ट में लगभग 600 करोड़ का निवेश करेगी। इस मिल में दो हजार लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उक्त कंपनी को पर्याप्त भूमि और अन्य औपचारिकताएं पूर्ण करने में सहयोग का भरोसा दिया। बुधवार को बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात के दौरान कंपनी के एक प्रतिनिधिमंडल ने यह प्रस्ताव रखा। कंपनी के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि देश के अन्य राज्यों में भी कंपनी ने टेक्सटाइल मिल स्थापित करने के लिए जमीन तलाश की थी, मगर उत्तराखंड का माहौल कंपनी को बेहतर लगा है। उन्होंने सितारगंज फेस-2 में टेक्सटाइल मिल स्थापित कर लगभग 600 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। कंपनी जल्द ही भूमि क्रय की कार्यवाही करेगी और इसके जरिए 2000 लोगों को रोजगार भी मिल सकेगा। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में निवेश के लिए उपयुक्त माहौल है। केंद्र सरकार व विश्व बैंक की ईज ऑफ डूईग रैंकिंग में उत्तराखंड चौथे स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने कंपनी के प्रतिनिधियों को सभी प्रकार की औपचारिकताएं न्यूनतम समय में उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल में झांग झेन, डाओ जियाही, ली गुनवे आदि शामिल थे। बैठक में विधायक राजकुमार, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव अमित नेगी, शैलेश बगोली, सिडकुल के प्रबंध निदेशक आर राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
HARISH RAWAT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post