` एन.एस.एस कैम्पस स्टूडेंट्स की ओवरआल डेवलपमेंट के लिए बेहद जरूरी: कुलपति आई.के.जी पी.टी.यू

एन.एस.एस कैम्पस स्टूडेंट्स की ओवरआल डेवलपमेंट के लिए बेहद जरूरी: कुलपति आई.के.जी पी.टी.यू

NSS camps are important for the overall development of students: Prof. (Dr.) Ajay Kumar Sharma share via Whatsapp

NSS camps are important for the overall development of students: Prof. (Dr.) Ajay Kumar Sharma

IKGPTU organized Seven-days NSS camp at its Main Campus


आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में साथ दिवसीय एन.एस.एस कैम्प आयोजित

डिप्टी कमिश्नर कपूरथला की तरफ से कैम्प में शामिल वॉलन्टियर को मतदाता बनने की अपील

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधर/कपूथलाः
एन.एस.एस कैम्पस स्टूडेंट्स की ओवरआल डेवलपमेंट के लिए बेहद जरूरी हैं। इससे स्टूडेंट्स का मनोबल ही नहीं बल्कि उनके अंदर समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का हौंसला भी पैदा होता है। साथ ही हर शिक्षण संस्थान के लिए जरूरी है कि वह अपने स्टूडेंट्स को समाज से जोड़ने के लिए ऐसे आयोजन करे! यह प्रेरणादायक विचार रहे प्रो.(डा.) अजय कुमार शर्मा, कुलपति आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल  यूनिवर्सिटी। उन्होनें वॉलन्टियर्स को यूनिवर्सिटी के आस पास बेस गावों में जागरूरता लेन एवं स्वस्छता पर काम करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर कपूरथला जिले के डिप्टी कमिश्नर डी.पी.एस खरबंदा पहुंचे। उन्होनें स्टूडेंट्स को पढाई के साथ साथ एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के महत्व के साथ साथ आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान जरूर करने के लिए प्रेरित किया। जो युवा अभी तक अपनी वोट नहीं बनवा पाए हैं उनको उन्होनें जल्द से जल्द वोट बनवाने के लिए अपील की। साथ ही डी.सी खरबंदा ने स्टूडेंट्स स अपील की कि वे पढाई नौकरी लेने को नहीं बल्कि पढ़कर अपना व्यवसाय स्थापित करने को करें, ताकि वे दूसरों को रोजगार मुहैया करवा पाए। यूनिवर्सिटी के संयुक्त रजिस्ट्रार डा. आर.पी.एस बेदी ने बताया कि कुल 14  अलग अलग कालेजों से 350  से अधिक वालंटियर इस कैम्प में हिस्सा ले रहे हैं। जो स्वास्थ्य जाँच कैम्पस के आवला ग्रामीण सर्वे, योग कैम्पस इत्यादि में हिस्सा लेंगे। उन्होनें यूनिवर्सिटी के नजदीक गांव ढपई में लगे कैम्प का भी सर्वेक्षण किया तथा कैम्प में आये लोगों से बातचीत की। रजिस्ट्रार डा. सुखबीर सिंह आहलुवालिया ने शामिल सभी मेहमानो एवं स्टूडेंट्स का धन्यवाद किया कि वे सभी यूनिवर्सिटी के हर इनिशिएटिव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि यनिवर्सिटी ने अपने आसपास के गाँवों को गोद लिया है और इन गाँवों में नियमित रूप से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प के उद्घाटन सत्र में स्वागत सम्बोधन डा. जगमीत बावा ने रखा। मंच संचालन की भूमिका डा. अंशु भसीन ने निभाई। इस अवसर पर यनिवर्सिटी के मुख्य परिसर के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरबजीत सिंह, सहायक प्रोफेसर,  डॉ मनप्रीत कौर, डाॅ. पिंकी मल, गीता वर्मा, अजय कुमार, युवराज सिंह, इशान राणा, अमृतपाल कौर कादरा, नेहा ठाकुर, अमनवीर कौर, रमनजीत कौर भंगू, स्टाफ एवं अन्य छात्र उपस्थित थे।

NSS camps are important for the overall development of students: Prof. (Dr.) Ajay Kumar Sharma

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post