` एमोजेन ने बेवसाइट से हटाया तिरंगा डोरमेट, सुषमा ने कहा कंपनी बिना शर्त मांगे माफी

एमोजेन ने बेवसाइट से हटाया तिरंगा डोरमेट, सुषमा ने कहा कंपनी बिना शर्त मांगे माफी

amozone removed the tricolor Dormet website, she said the company sought unconditional apology share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की कड़ी आपत्ति के बाद ई-कॉमर्स कंपनी एेमाजोन कनाडा ने भारतीय झंडे तिरंगे के रंग में बेचे जा रहे उत्पादों को हटा लिया है। अंग्रेजी अखबार वाशिंगटन पोस्ट को अमेजन कनाडा के सिएटल हेडक्वार्टर में तैनात प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ने डोरमेट (पायदान) को हटा लिया है। बताते चलें कि भारतीय झंडे तिरंगे जैसा डोरमेट (पायदान) बेचने पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ई-रिटेलर दिग्गज अमेजन कनाडा के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया था। बुधवार को उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए एेमाजोन कनाडा से तिरंगे जैसा डोरमेट हटाने और बिना शर्त माफी मांगने को कहा था।
सुषमा ने कहा था कि अगर एेमाजोन कनाडा ऐसा करने में विफल रहता है, तो उसके अधिकारियों को भारत में घुसने नहीं दिया जाएगा। कंपनी के अधिकारियों को वीजा नहीं दिए जाएंगे और पहले से जारी वीजा भी रद्द कर दिए जाएंगे। विदेश मंत्री ने भारतीय दूतावास से भी मामले को अमेजन कनाडा के समकक्ष उठाने को कहा था।

amozone removed the tricolor Dormet website, she said the company sought unconditional apology

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post