` एसटीएफ का खुलासा, पोते ने ही चुराई थी उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की शहनाई

एसटीएफ का खुलासा, पोते ने ही चुराई थी उस्ताद बिस्मिल्लाह खां की शहनाई

STF disclosed, grandson of Ustad Bismillah Khan was the stolen clarinet share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, वाराणसीः भारतरत्न उस्‍ताद बिस्‍मिल्‍लाह खां के घर से पिछले महीने चोरी हुई चांदी की शहनाइयों का खुलासा हो गया है। यूपी एसटीएफ की वाराणसी यूनिट ने चोरी हुई 5 में से 4 शहनाइयों को बरामद कर लिया। इस मामले में दिवंगत उस्ताद के पोते और दो जूलर्स को भी गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ ने एक शहनाइ को पूर्ण रुप में जबकि अन्य शहनाइयों को गले हुए चांदी के रुप में बरामद किया गया है। चांदी की मात्रा एक किलोग्राम से अधिक की है। दिवंगत उस्ताद के पोते नजरे हसन शादाब के साथ ही जूलर पिता-पुत्र की जोड़ी, शंकर लाल सेठ और सुजीत सेठ को भी हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि उस्‍ताद बिस्‍मिल्‍लाह खां के घर से पांच शहनाइयां चोरी हो गईं थीं। शहनाइयां उस्ताद के चौक थानाक्षेत्र के घुंघरानी गली स्थित पुश्तैनी आवास से चोरी हुई थी। मामले की एफआईआर पांच दिसंबर को चौक थाना में दर्ज कराई गई थी। चोरी की शिकायत उस्ताद के बेटे काजिम ने दर्ज कराई थी, उन्हें चोरी के पीछे भाई नाजिम का हाथ होने का शक था। दोनों बेटों के बीच लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। चांदी की शहनाइयों में से एक पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव, दूसरी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, तीसरी पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने उपहार में दी थी।

STF disclosed, grandson of Ustad Bismillah Khan was the stolen clarinet

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post