` ऑयल टैंकर में धमाके से 73 लोगों की मौत

ऑयल टैंकर में धमाके से 73 लोगों की मौत

73 people killed in oil tanker explosion share via Whatsapp

मापूतो: अफ्रीकी देश मोजाम्बिक में ईंधन से भरे एक ट्रक में विस्फोट होने से 73 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए हैं। देश के एक सरकारी रेडियो ने यह घोषणा की। सरकारी रेडियो मोजाम्बिक ने टेटे में अधिकारियों के हवाले से कहा, इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 73 हो गई है। सरकार ने एक बयान में कहा कि मालावी के निकट टेटे प्रांत के काफिरिजेंज गांव में ,जब लोगों ने ट्रक से पेट्रोल लेने का प्रयास किया तो अचानक यह हादसा हो गया। बयान के अनुसार सरकार ने बताया कि 110 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मंत्रालय के निदेशक जोआ मानसेस के मुताबिक प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त कहीं टेंकर से अवैध रूप से तेल बेचा तो नहीं जा रहा था या फिर टेंकर में किसी गांववाले ने ही तो धमाका नहीं किया। स्थानीय पत्रकार के मुताबिक बुधवार को ट्रक किसी चीज से टकरा गया था जिसके बाद गुरुवार को यह तेज धमाके के साथ उड़ गया। इस धमाके के साथ ही हवा में काफी तेज और ऊंची लपटें दिखाई दी। पत्रकार के मुताबिक धमाके के समय कुछ लोग टेंकर के आसपास मौजूद थे तो कुछ तेल निकाल रहे थे। सरकार की तरफ से सभी पीडि़तों को जरूरी सहायता दी जा रही है। जोआ के मुताबिक घायलों को अस्पताल में बेहतर उपचार की सुविधा दी जा रही है। इस हादसे के बाद तीन मंत्रियों ने इस जगह का दौरा किया और वहां चलाए जा रहे राहतकार्यों का जायजा भी लिया है।

73 people killed in oil tanker explosion

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post