` ओवरलोडिंग के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने चलाया जागरूकता अभियान

ओवरलोडिंग के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने चलाया जागरूकता अभियान

Awareness campaign launched by transponders against overloading share via Whatsapp

 ट्रक चालकों को पम्फलेट बांटकर किया ओवरलोडिंग न करने के प्रति जागरूक

जितेंद्र,पठानकोटः
ओवरलोडिंग को लेकर प्रशासन से गुहार लगाने के बाद अब ट्रांसपोर्टरों ने बीड़ा अपने सिर पर उठा लिया है। ट्रांसपोर्टरों ने खुद ट्रक चालकों को ओवरलोडिंग के खिलाफ जागरूक करना शुरू कर दिया है। बुधवार को ट्रांसपोर्टरों ने पठानकोट-जालंधर हाईवे पर गांव मीरथल के निकट एक जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें ट्रक चालकों को ट्रांसपोर्टरों ने ओवरलोडिंग के खिलाफ जागरूक करने वाले पम्फलेट बांटे और ओवरलोडिंग न करने की गुहार लगाई। बता दें कि ओवरलोडिंग के खिलाफ ट्रांसपोर्टर विधायक और एसएसपी से भी मुलाकात कर चुके हैं। एसएसपी से हुई मुलाकात में ट्रांसपोर्टरों ने प्रशासन से इस जागरूकता मुहिम में सहयोग मांगा था। इसके अलावा पुलिस प्रशासने से ट्रांसपोर्टरों ने मांग की थी कि ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कारवाई की जाए। वहीं दूसरी तरफ विधायक अमित विज से मीटिंग के दौरान ट्रांसपोर्टरों ने मांग की थी कि क्रशर मटीरियल ले जाने वाले बड़े वाहनों के लिए लोडिंग लिमिट को बढ़ाया जाए। ट्रांसपोर्टरों ने कहा था कि लोडिंग के लिए बनाए गये सरकारी नियमों के मुताबिक यदि क्रशर मटीरियल को ट्रकों में भर कर ले जाया जाए तो ट्रांसपोर्टेशन का खर्च बढ़ जाएगा और लोगों को क्रशर मटीरियल महंगा मिलेगा। इसलिए क्रशर मटीरियल की लोडिंग लिमिट को बढ़ाया जाए। ताकि ओवरलोडिंग की समस्या भी न रहे और लोगों को सस्ती रेत-बजरी भी मिल जाए। लेकिन प्रशासन द्वारा ओवरलोडिंग के खिलाफ कोई खास कदम न उठाने के बाद वीरवार को ट्रांसपोर्टरों ने खुद इसका बीड़ा उठाते हुए वाहन चालकों को जागरूक किया। इस दौरान सुनील, बिटटू वालिया, जोगिंदर, हरपाल आदि मौजूद थे।

Awareness campaign launched by transponders against overloading

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post