` कबीर नगर के कई घरों में मिला डेंगू मच्छर का लार्वा

कबीर नगर के कई घरों में मिला डेंगू मच्छर का लार्वा

Dengue mosquito larvae found in many houses of Kabir Nagar share via Whatsapp



इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर:
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कबीर नगर, राम नगर व गाजी गुल्ला इत्यादि क्षेत्रों में सर्वे किया। जिला एपिडीमोलॉजिस्ट डा. सतीश व डा. प्रीत कमल के नेतृत्व में टीमें जब घर-घर सर्वे कर रही थीं तो उन्हें कबीर नगर स्थित कई घरों के कूलरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिला, जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। डा. सतीश ने कहा कि गर्मी के कारण अधिकांश घरों में कूलर लगे होते हैं।
अगर उनका पानी समय पर न बदला जाए तो उसमें मच्छर का लारवा पैदा हो जाता है, जोकि डेंगू का कारण बनता है।  उन्होंने बताया कि लोगों को जागरूक करने हेतु ‘फ्राइडे ड्राई डे’ नाम से स्वास्थ्य विभाग ने अभियान शुरू किया हुआ है। डा. प्रीतकमल ने कहा कि आम जनता का भी फर्ज बनता है कि वह घरों के आसपास पानी खड़ा न होने दे। टीमों ने स्प्रे भी किया।

Dengue mosquito larvae found in many houses of Kabir Nagar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post