` कमजोर विदेशी रुख से चांदी 447 रुपये टूटी

कमजोर विदेशी रुख से चांदी 447 रुपये टूटी

Broken silver Rs 447 on weak overseas trend share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्‍लीः वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने और सटोरियों के अपने सौदे हल्के करने से स्थानीय वायदा बाजार में आज चांदी 447 रुपये लुढ़ककर 40,746 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलिवरी के लिए चांदी का वायदा भाव 447 रुपये यानी 1.09 प्रतिशत गिरकर 40,746 रुपये किलोग्राम रह गया. इसमें 328 लॉट के सौदे हुए। इसी प्रकार मई के वायदा कारोबार में चांदी 440 रुपये यानी 1.05 प्रतिशत गिरकर 41,383 रुपये किलोग्राम रह गई। इसमें दो लॉट के लिए कारोबार हुआ। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत मिलने पर सटोरियों की बिकवाली का जोर रहा। डॉलर में मजबूती आने और साथ ही इक्विटी बाजार के रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचने से कीमती धातुओं का आकर्षण कम हुआ है। इससे यहां भी वायदा बाजार में कीमती धातुओं में गिरावट रही. वश्विक बाजारों में आज सिंगापुर में चांदी 0.27 प्रतिशत घटकर 16.70 डॉलर प्रति औंस रह गई।

Broken silver Rs 447 on weak overseas trend

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post