` करनाल का मनु टंडन सियाचिन में देश की सेवा करता शहीद

करनाल का मनु टंडन सियाचिन में देश की सेवा करता शहीद

Karnal's Manu Tandon serving martyrs in Siachen share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, करनालः करनाल के सैक्टर-9 निवासी कर्नर मन्नू टंडन देश की सेवा करते हुए लद्दाख सियाचिन में शहीद हो गए हैं। मन्नू 47 वर्षीय कर्नल टंडन आर्मी डॉक्टर थे। शहीद का पार्थिव शरीर दिल्ली से करनाल के लिए चल पड़ा है और दोपहर के 3 बजे तक सैक्टर 9 स्थित मकान नंबर 1677 में पहुंच जाएगा। शहीद मन्नू मॉडल टाउन श्मशान घाट में राजकीय सम्मान के साथ संस्कार होगा। हालांकि अभी मौत के कारणों के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
शहीद के पिता का कहना है कि मुझे सुबह लद्दाख से फोन आया कि यूनिट में सो रहे मन्नू को उठाया तो वे उठे नहीं। फिर जांच के बाद पता चला कि वे शहीद हो गए हैं। पिता का कहना है कि एक दिन पहले मेरी मन्नू से बात हुई थी, उसने कहा थी कि जून को वे छुट्टी पर आएंगे।  

Karnal's Manu Tandon serving martyrs in Siachen

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post