` करूण नायर ने जड़ी ट्रिपल सेंचुरी, सचिन-द्रविड़ से निकले आगे

करूण नायर ने जड़ी ट्रिपल सेंचुरी, सचिन-द्रविड़ से निकले आगे

Nair went ahead herbs Triple Century, Tendulkar-Dravid share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, चेन्नई: जिसने सोमवार को करुण नायर की बल्लेबाजी देखी उसकी जुबान पर सिवाए वाह और शाबाश के कुछ नहीं निकला। इंग्लैंड के खिलाफ यहां पांचवें टेस्ट का चौथा दिन 25 साल के करुण नायर के नाम रहा। वे एक ही मैच में करियर की पहली सेन्चुरी को डबल सेंचुरी और ट्रिपल सेंचुरी में कन्वर्ट करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए। नायर ने 381 गेंदों में अविजित रन बनाए। इस प्रकार उन्होंने सचिन (248), लक्ष्मण (281) और द्रविड़ (270)  के करियर बेस्ट को पीछे छोड़ दिया। वे वीरेंद्र सहवाग के बाद ट्रिपल सेन्चुरी बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए। हालांकि, इनिंग डिक्लेयर होने के चलते वे भारत की ओर से टेस्ट में 319 रन का सहवाग का हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। नायर पहली सेंचुरी को सबसे ज्यादा स्कोर में बदलने वाले दुनियाभर के टेस्ट क्रिकेटरों में तीसरे बैट्समैन और पहले भारतीय हैं। दरअसल मेडन सेन्चुरी पर हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड सर गैरी सोबर्स के नाम है। उन्होंने 1958 में पाकिस्तान के खिलाफ किंग्स्टन टेस्ट में 365 रन बनाए थे। बॉब सिम्प्सन ने 1964 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 311 रन बनाए थे।

Nair went ahead herbs Triple Century, Tendulkar-Dravid

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post