` कर्ज की आग में खाक हुईं पांच जिंदगियां

कर्ज की आग में खाक हुईं पांच जिंदगियां

Five life end in case of loan share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मेरठ। कर्ज की वजह से एक बिजनेसमैन ने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ आत्महत्या कर ली। इनमें से 2 महिलाओं समेत 4 की बॉडी एक ही तरह की रस्सी से लटकी मिली जबकि एक का शव बिस्तर पर मिला। बताया जा रहा है कि परिवार पर 1.57 करोड़ का कर्ज था। सुबह घर में हलचल नहीं होने पर पड़ोसियों ने झांककर देखा तो उन्हें बॉडी फंदे से लटकी दिखीं। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोडक़र घर के अंदर दाखिल हुई। मौके से दो पेज का सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में लिखा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने काफी सोच-विचार कर यह कदम उठाया क्योंकि उनके सामने और कोई रास्ता बचा ही नहीं था। मामला मेरठ के टीपी नगर इलाके में रघुकुल विहार कॉलोनी का है। यहां मोहन अरोड़ा का परिवार रहता था। अरोड़ा का स्पेयर पाट्र्स का कारोबार था। शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक उनके घर से कोई बाहर नहीं दिखाई दिया तो पड़ोसियों ने खिडक़ी से झांककर अंदर देखा। फंदे पर शव लटके देख उनके होश उड़ गए, तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पड़ोसियों के मुताबिक, अरोड़ा की पत्नी कृष्णा, बेटा विनीत, बहू पूजा और पोते अभिषेक की बॉडी फंदे पर लटकी मिली। जबकि अरोड़ा का शव जमीन पर मिला। पुलिस इस मामले में अभी कुछ नहीं बोल रही है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। चर्चा इस बात को लेकर भी है कि कहीं किसी ने हत्या कर उनके शव लटका न दिए होंं। जिन लोगों की बॉडी लटकी मिलीं, उनके हाथों की नसें कटी थीं और खून निकल रहा था। पुलिस के मुताबिक, जमीन पर मिली बॉडी को देखने से ऐसा लग रहा है कि उसने जहर खाया है। बाकी टेस्ट में साफ होगा। आईजी अजय आनंद ने कहा कि जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।

Five life end in case of loan

OJSS Best website company in jalandhar
Source: india news centre

Leave a comment






11

Latest post